Bihar News: चर्चित दीपक मेहता हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, सरनेम बदलकर रची थी साजिश
Deepak Mehta Murder Case दानापुर नगर के उपाध्यक्ष दीपक मेहता हत्याकांड के साजिशकर्ता रवि राय उर्फ रवि गोप को एसटीएफ ने बुधवार की रात दीघा थाना क्षेत्र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: दानापुर नगर के उपाध्यक्ष दीपक मेहता हत्याकांड के साजिशकर्ता रवि राय उर्फ रवि गोप को एसटीएफ ने बुधवार की रात दीघा थाना क्षेत्र से दबोच लिया। वह लगभग दो वर्षों से घर के पास ही छिप कर रह रहा था।
एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार करने के बाद दानापुर थाने की पुलिस को सौंप दिया। दीपक के पास मोबाइल जब्त किया गया है।
सरनेम बदलकर रची थी साजिश
बताया जाता है कि छोटे-मोटे अपराध में संलिप्त रहे रवि राय ने कुख्यात रवि गोप के नाम से पहचान बनाने के लिए उपनाम बदल डाला था।
पुलिस माखन गोप हत्याकांड में जब तक उसके विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट लेती, तब तक चोरी के एक मामले में सरेंडर कर उसने जमानत ले ली थी और जेल से छूट गया था। इस प्रकरण से वह चर्चा में आया था।
तत्कालीन प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन ने रवि को बख्तियारपुर से तब गिरफ्तार किया था, जब वह प्रेमिका से शादी रचाने वाला था। सूत्र बताते हैं कि लंबे समय तक पुलिस की पकड़ में नहीं आने से रवि का मनोबल बढ़ता चला गया।
उसने एक पार्षद की हत्या की सुपारी भी ली थी। हालांकि, शूटर बिदक गए थे, जिस कारण उसे सुपारी की रकम वापस करनी पड़ी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।