Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में खाद्य निगम का लेखापाल करोड़ों की जमीन-मकान का मालिक, कई शहरों में फ्लैट

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 12:08 PM (IST)

    आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बिहार राज्य खाद्य निगम के मोतिहारी के लेखापाल राजेश कुमार के ठिकानों पर छापे मारे। राजधानी पटना मोतिहारी मुजफ्फरपुर हाजीपुर के छह ठिकानों पर तलाशी चली। ईओयू की कार्रवाई में दर्जनों जमीन मकान गोदाम और फ्लैट के दस्तावेज मिले हैं।

    Hero Image
    राज्य खाद्य निगम के मोतिहारी के लेखापाल राजेश कुमार के ठिकानों पर छापे मारे। सांकेतिक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, पटना। आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शुक्रवार को बिहार राज्य खाद्य निगम के मोतिहारी के लेखापाल राजेश कुमार के पटना, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के छह ठिकानों पर छापेमारी की।

    इसमें लेखापाल के पास दर्जनों जमीन, मकान, गोदाम और फ्लैट के दस्तावेज मिले हैं, जिनका मूल्य करोड़ों रुपये में होने की संभावना है। यह संपत्ति लेखापाल ने अपने और स्वजनों के नाम पर खरीदी है। कुछ बेनामी संपत्तियां भी मिली हैं, जिनका सत्यापन कराया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईओयू अधिकारियों के अनुसार, अब तक की छापेमारी में प्राप्त बैंक खातों में 12 लाख 53 हजार 247 रुपये मिले हैं, जिसे बैंक प्रबंधन को पत्र लिखकर फ्रीज करा दिया गया है।

    प्राथमिकी जांच में राजेश कुमार के पास आय से एक करोड़ 36 लाख 31 हजार रुपये की संपत्ति मिली है, जो करीब  201.94% है, मगर तलाशी के बाद इसमें अभी और वृद्धि होने की संभावना है। राजेश के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति मामले में कांड भी दर्ज कर लिया गया है। देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी।

    सड़क किनारे एक बिगहा जमीन, कई शहरों में फ्लैट 

    ईओयू के अनुसार, लेखापाल के पास सड़क किनारे लगभग एक बिगहा जमीन खरीदे जाने के दस्तावेज मिले हैं। यह जमीन पटना के आसपास के इलाके में है। इसके अलावा छापेमारी वाले शहरों में भी जमीन और फ्लैट से जुड़े दर्जन भर से अधिक दस्तावेज मिले हैं। अभी राज्य के बाहर अचल संपत्ति की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा वाहन के कागजात, लैपटाप, मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरण भी ईओयू ने जब्त किए हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है।

    2016 में संविदा पर हुआ था बहाल 

    राजेश कुमार वर्ष 2016 में बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड, पटना में संविदा पर बहाल हुआ था। वह 5200-20,200 ग्रेड पे 2400 रुपये के वेतनमान पर लेखापाल के रूप में नियुक्त हुआ था। वर्तमान में वह बिहार राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी में पदस्थापित हैं।