Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चुने गए 26 स्कूलों में शेखपुरा का स्‍कूल टॉप, पटना की झोली खाली

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 09:46 PM (IST)

    बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021 के तहत गुरुवार को पटना में चयनित 26 स्कूलों के एचएम किए जाएंगे सम्‍मानित। बतौर पुरस्कार मिलेंगे 50-50 हजार। चुने गए स्‍कूलों में सर्वाधिक छह पूर्णिया के शेखपुरा व सीतामढ़ी के चार-चार स्कूल शामिल। -----------

    Hero Image
    स्‍वच्‍छता में टापर अभ्‍यास मध्‍य विद्यालय। जागरण

    शेखपुरा, जागरण संवाददाता। स्वच्छता की राज्य स्तरीय रैंकिंग में शेखपुरा जिले के चार सरकारी स्कूलों को फाइव स्टार यानी सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त हुआ है। सूबे के अन्य 22 स्कूलों के साथ इनको बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है। इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को गुरुवार (05 मई) को पटना में राज्य सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। इन स्कूलों को 50-50 हजार रुपये नकद पुरस्कार मिलेंगे। पुरस्कार राशि संबंधित स्कूलों के विकास पर खर्च होगी। स्वच्छता पुरस्कार के लिए राजधानी पटना व नालंदा के एक भी विद्यालय नहीं चुने गए हैं। चुने गए कुल 26 स्कूलों में पूर्णिया के सर्वाधिक छह, बेगूसराय के तीन, भोजपुर, गोपालगंज, कैमूर, खगड़िया, मधुबनी, रोहतास व नवादा के एक-एक, समस्तीपुर के दो तथा शेखपुरा व सीतामढ़ी के चार-चार विद्यालय शामिल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 में से 98 अंक के साथ अभ्‍यास मध्‍य विद्यालय टॉपर

    शेखपुरा डीपीओ सतीश प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले के जिन चार स्कूलों को 5 स्टार रैंकिंग मिली है, उनमें 100 में 98 अंक लेकर शेखपुरा का अभ्यास मध्य विद्यालय सबसे ऊपर है। सरकारी स्कूलों की हर साल स्वच्छता रैंकिंग होती है। इसमें जिले के प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर के 520 विद्यालयों ने आनलाइन आवेदन किया था। प्रखंड और जिला स्तर से भौतिक सत्यापन के बाद राज्य स्तर पर रैकिंग तय की गई। 

    सात मापदंडों पर मिलता है पुरस्कार

    विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार के लिए सात तरह के मापदंड तय किए गए हैं। इसमें स्कूलों में पेयजल की शुद्धता, स्कूल परिसर की साफ-सफाई, स्कूल के शौचालय की स्वच्छता, एमडीएम की सफाई, किचेन की सफाई और स्कूल में बच्चों के हाथ धुलाई की व्यवस्था को रखा गया है। हर शैक्षणिक सत्र में जून से फरवरी तक यह प्रक्रिया पूरी होती है। इसमें स्कूलों को पहले स्वयं मूल्यांकन करना होता है। बाद में विभागीय स्तर से जांच की जाती है।

    शेखपुरा के चयनित विद्यालय 

    1.  अभ्यास मध्य विद्यालय
    2.  मध्य विद्यालय तोय
    3. मध्य विद्यालय सिरारी
    4. आदर्श कन्या मध्य विद्यालय बरबीघा