Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आशिकी' फेम राहुल रॉय फिल्म 'अनोखी' से करेंगे बॉलीवुड में वापसी, पटना में चल रही शूटिंग

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 22 Feb 2020 02:40 PM (IST)

    राहुल रॉय शुक्रवार को हिंदी फिल्म अनोखी की शूटिंग के लिए गुलजारबाग स्टेडियम के पीछे स्थित चर्च पहुंचे। राहलु रॉय लंबे समय बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं।

    'आशिकी' फेम राहुल रॉय फिल्म 'अनोखी' से करेंगे बॉलीवुड में वापसी, पटना में चल रही शूटिंग

    पटना, जेएनएन। वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म 'आशिकी' का जादू युवाओं पर खूब चला था। फिल्म के मुख्य किरदार राहुल रॉय जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। फिल्म के हीरो राहुल रॉय शुक्रवार को हिंदी फिल्म 'अनोखी' की शूटिंग के लिए गुलजारबाग स्टेडियम के पीछे स्थित चर्च पहुंचे। संजय कुमार सिन्हा द्वारा निर्देशित इस बायोपिक फिल्म में राहुल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। राहुल रॉय लंबे समय बाद 'अनोखी' से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में हैं फिल्म शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन

    राहुल रॉय के अलावा फिल्म में कल्पना शाह, नायिका कशिश दुग्गल, अमायरा भारद्वाज, कल्पना शाह, किसु राहुल, पुष्पा वर्मा समेत अन्य कलाकार भी दिखाई देंगे। शूटिंग के दौरान फुर्सत के कुछ पल में आशिकी फेम राहुल रॉय ने बातचीत में कहा कि बिहार में फिल्म की शूटिंग के लिए कई बेहतरीन लोकेशन है। राज्य सरकार यदि फिल्म उद्योग को बढ़ावा दे तो विकास का नया द्वार खुल सकता है।

    नई पीढ़ी में हो रहे बदलाव को दिखाएगी फिल्म 'अनोखी'

    राहुल ने कहा कि बिहार के कलाकार और यहां के हुनर को देश-दुनिया बिहार का लोहा मनवा रहे हैं। यदि यह अवसर अपने ही प्रदेश में मिले तो फिल्म इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी। राहुल रॉय ने कहा कि फिल्म अनोखी एक संस्कारी फिल्म है। इसमें नयी पीढ़ी में हो रहे बदलाव को स्वीकारने और प्यार से समझाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हर एक दर्शकों को याद दिलाएगी कि हम आते कहां से हैं। बिहार की पृष्ठभूमि में बनी फिल्म 'अनोखी' की कहानी भी यहीं की मिट्टी से जुड़ी है।

    बिग बॉस में भी दिखे राहुल

    बताते चलें कि लाखों दिलों की धड़कन रही महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' से राहुल रॉय ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के द्वारा रातों-रात राहुल रॉय की पहचान बन गई थी। फिल्म के सभी गीत सुपरहिट हुए थे। इसके बाद राहुल रॉय टीवी के सबसे मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के पहले सीजन में दिखे थे। राहुल ने बिग बॉस का पहला सीजन जीता भी था।

     

    comedy show banner
    comedy show banner