Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां प्रेम की डोर में बंध गए आइपीएस अधिकारी विनय तिवारी, फेसबुक पर लिख डाली दिल की बात

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 18 May 2022 05:39 PM (IST)

    भोजपुर के पुलिस अधीक्षक रहे युवा आइपीएस अधिकारी का तबादला मद्य निषेध विभाग में कर दिया गया है। ट्रांसफर के बाद उन्‍होंने फेसबुक पर अपनी भावना व्‍यक्त की है। मार्मिक और भावुक पोस्‍ट में उन्‍होंने भाजपुर जिले से अपने जुड़ाव की चर्चा की है।

    Hero Image
    भोजपुर के पूर्व एसपी विनय तिवारी। फाइल फोटो

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। बिहार के युवा और चर्चित आइपीएस अधिकारियों में शुमार विनय तिवारी (Famous IPS Officer Vinay Tiwary) कानून व्‍यवस्‍था के साथ अपनी लेखनी के लिए भी प्रसिद्ध हैं।  भोजपुर एसपी (Bhojpur SP) के पद से दो दिन पहले उनका तबादला मद्य निषेध विभाग में कर दिया गया है। बालीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत (Bollywood Actor Sushant Singh Rajput) आत्‍महत्‍या प्रकरण से सुर्खियोंं में आए विनय तिवारी ने फेसबुक पर भावुक पोस्‍ट किया है। इसमें उन्‍होंने प्रकृति, जीवन दर्शन, यथार्थ सबकुछ का समावेश किया है। भोजपुर जिले से अपने जुड़ाव की चर्चा की है। कहा है कि आरा उनकी आत्‍मा का हिस्‍सा बन चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर से जुड़ाव पर लिखा भावुक पोस्‍ट 

    अपने फेसबुक पेज पर आइपीएस अधिकारी ने लिखा है कि आरा नगर और भोजपुर जिले में सेवा करने का सौभाग्‍य मिलना गर्व की अनुभूति है।  व्‍यक्ति प्रकृति का अंग है। व्‍यक्ति और प्रकृति के बीच का संबंध ही भवसागर है। हमारे आसपास का सबकुछ प्रकृति ही है। शहर, नगर, जिला के लोग, यहां के पेड़, पक्षी, जंतु, जानवर यहां का चिर स्‍थायी अस्तित्‍व सब प्रकृति की अलग-अलग रूप की ही विवेचना है। अपने अस्तित्‍व और इस चिरंतन प्रकृति के संबंध को उसके उत्‍कृष्‍ट स्‍वरूप में जीना ही भवसागर को पार करने का एक तरीका है। 

    जब तक जीवन है तब तक मन में रहेगा भोजपुर 

    विनय तिवारी ने आगे लिखा है कि दो समान अस्तित्‍व के बीच सामाजिक रिश्‍ते बनते हैं। पर एक नगर और एक व्‍यक्ति के बीच अनोखा प्रेम संबंध बन जाता है। जैसे भोजपुर के साथ उनका एक अद्भुत संबंध बना है। भोजपुर जितना प्रेम उनसे करता है, उससे कहीं ज्‍यादा प्रेम वे भोजपुर से करते हैं। ये नगर मुझमें है और मैं इस नगर में हूं। मेरी आत्‍मा का एक हिस्‍सा अब आरा है। आरा और मेरे बीच प्रेम का, चाहत का अनोखा संबंध और गठजोड़ हो गया है। यह किसी भी शक्ति से नहीं टूटेगा। क्‍योंकि ये संबंध आत्‍मत्‍व और परमप्रकृतित्‍व का है। आत्‍म तत्‍व का एक हिस्‍सा अब भोजपुर में ही रहेगा। क्‍योंकि‍ यह जिला अंतस तक बस गया है। जब तक जीवन है तब तक मन-मस्तिष्‍क का एक हिस्‍सा भोजपुर में ही रहेगा। आइपीएस अधिकारी ने भोजपुर के कई हिस्‍सों का जिक्र अपनी पोस्‍ट में किया है। इनमें कतीरा चौक, महुई घाट, शिवगंज, मां अरण्‍य देवी, चंदवा मोड़ और रमना मैदान के नाम शामिल हैं।