पति के साथ चढ़ी ट्रेन में, बीच रास्ते से प्रेमी संग हुई फरार
पति के साथ जमालपुर से दिल्ली जा रही महिला अचानक बीच रास्ते से ही गायब हो गई। पति को शक है कि उसके गांव के ही एक युवक के साथ वह फरार हो गई है।
पटना [जेएनएन]। पति के साथ मुंगेर से नई दिल्ली जा रही विवाहिता अचानक लापता हो गई। उसके लापता होने का मामला तब प्रकाश में आया है, जब पति उसे ढूंढकर हार गया। घटना बाढ़ स्टेशन के 3 नंबर प्लेटफॉर्म पर 15 मार्च की बताई जा रही है।
लापता महिला के पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ जमालपुर स्टेशन पर आनंद बिहार विक्रमशिला ट्रेन के कोच संख्या 7 में सवार हुए थे। दोनों को दिल्ली जाना था।
इस बीच ट्रेन के बाढ़ स्टेशन पर रुकते ही पत्नी शौचालय जाने की बात कहकर बर्थ से उठकर वाॅश रूम की तरफ गई। पति का कहना है इसी दौरान जब ट्रेन खुलने पर भी पत्नी लौट कर नहीं आई, तब उसने शौचालय की तरफ जाकर देखा लेकिन पत्नी कही नहीं मिली। पति का कहना है कि पटना में ट्रेन के रुकने के बाद उसने फिर खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका।
परिजन खोजबीन करने के बाद गुरुवार की शाम बाढ़ रेल थाने मे शिकायत लेकर पहुंचे। पीड़ित पति ने इस मामले में अपने गांव के ही एक युवक पर पत्नी को भगा ले जाने की आशंका जताई है। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। परिजन बाढ़ रेल थाने मे बैठे थे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।