Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब और लड़कियां...SSP पटना ने जब खुद का फर्जी अकाउंट देखा तो उड़े होश

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2016 10:55 PM (IST)

    पटना के एसएसपी मनु महाराज के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट चलाने वाले शातिर ने जब राज खोला तो खुद एसएसपी भी दंग रह गए।

    पटना [जेएनएन]। बिहार पटना एसएसपी मनु महाराज के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर सैकड़ों लोगों को चपत लगा चुके शातिर वेदांत को उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के भौगांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उसे सोमवार को पटना लाने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है। उसके एक साथी को रविवार को मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ईंट भट्ठा पर मुंशी का काम करने वाला वेदांत वर्ष 2015 से मनु महाराज के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट चला रहा था। लेकिन, दो महीने से वह ज्यादा सक्रिय था। उसकी फ्रेंड लिस्ट में 3500 से अधिक यूपी, बिहार, उत्तराखंड आदि के लोग शामिल हैं।

    एसएसपी के नाम से व्हाट्सएप भी चलाता था

    इनमें कई अधिकारी, थानेदार, कुछ चर्चित नेता, पत्रकार, शामिल हैं। वह फर्जी नंबर से पटना एसएसपी के नाम से वाट्स एप भी चलाता था। वाट्स एप नंबर से सौ से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं। वह लड़कियों से अश्लील बातचीत भी करता था। कई महिलाओं का उसने गलत इस्तेमाल भी किया। बिहार के ही एक नेता से उसने फोन पर शराब मांगी थी। नौकरी के नाम पर भी वह कई लोगों से पैसा ठग चुका है।

    ऐसे खुली पोल

    जब लोग वेदांत के हाथों ठगे गए और उनका काम नहीं हुआ, तो एसएसपी मनु महाराज के सरकारी नंबर पर संपर्क किया। लगातार कई लोगों के फोन आने के बाद एसएसपी ने इसकी पड़ताल की। अक्टूबर के पहले हफ्ते से ही टीम ने इस पर काम शुरू कर दिया। मनु महाराज ने 25 नवंबर को सचिवालय थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया।

    पढें - रेप के आरोपी एमएलए राजवल्लभ की याचिका पर SC में आज अहम सुनवाई

    साइबर सेल ने जब वेदांत के बारे में पुख्ता जानकारी जुटा ली, तब विनय प्रकाश और गुलाम मुस्तफा के नेतृत्व में एक टीम को मैनपुरी भेजा गया। टीम ने रविवार की देर रात वेदांत को मैनपुरी से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक स्मार्ट फोन व चार सिम मिले हैं। पुलिस नंबरों की जांच कर रही है।

    पढ़ें - प्रेमी के धोखे से तंग आकर धरने पर बैठी प्रेमिका, बुजुर्गाों ने कहा - बेशर्म है लड़की

    मेरा कोई फेसबुक अकाउंट नहीं, कहा- एसएसपी मनु महाराज ने

    एसएसपी मनु महाराज के नाम से फेसबुक पर दस से अधिक एकाउंट बने हुए हैं। इसके साथ ही मनु महाराज के नाम से कई पेज भी बने हुए हैं। एसएसपी ने लोगों ने अपील की है कि वे इस तरह के झांसे में न आएं। उन्होंने कहा कि मेरा कोई फेसबुक एकाउंट नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के एकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है, तो पहले जांच लें, तभी दोस्ती आगे बढ़ाएं।