Patna: छठ के मौके पर पटनावासियों को राहत भरा तोहफा, मरीन ड्राइव से जुड़ा सिटी का गंगा मार्ग; आसान होगा सफर
Patna News छठ के अवसर पर पटना सिटी के हजारों लोगों को एक नयी सड़क का तोहफा मिल गया। गायघाट में मरीन ड्राइव की एप्रोच सड़क से सटे दाहिनी ओर से एक सड़क बन गयी है। यह चौड़ी सड़क भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की बंदरगाह के समीप निकलती है। गंगा किनारे से भद्रघाट को जोड़ते हुए यह रास्ता सीधे गंगा मार्ग से जुड़ गया।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। छठ के अवसर पर पटना सिटी के हजारों लोगों को एक नयी सड़क का तोहफा मिल गया। गायघाट में मरीन ड्राइव की एप्रोच सड़क से सटे दाहिनी ओर से एक सड़क बन गयी है। यह चौड़ी सड़क भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की बंदरगाह के समीप निकलती है।
गंगा किनारे से भद्रघाट को जोड़ते हुए यह रास्ता सीधे गंगा मार्ग से जुड़ गया। शनिवार को इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन होता रहा। एंबुलेंस के लिए यह रास्ता बेहद उपयोगी साबित होगा। पटना सिटी क्षेत्र के मरीजों को अशोक राजपथ के जाम में फंसे बिना कुछ ही मिनटों में पीएमसीएच ले जाना संभव हो गया है।
नहीं तय करना होगा लंबा रास्ता
गायघाट में मरीन ड्राइव के नीचे से गुजरी लगभग एक किलोमीटर लंबी घुमावदार सड़क का सफर रोमांच का एहसास कराता है। इस सड़क से गुलजारबाग स्टेडियम और राजकीय पॉलीटेक्निक जुड़ गया है।
अशोक राजपथ की जाम समस्या से बचने के लिए पटना सिटी वासियों को अब गंगा मार्ग पर पहुंचने के लिए भद्रघाट या महावीर घाट के रास्ते का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। गायघाट में जेपी गंगा पथ के बगल की इस नयी सड़क से सीधे गंगा मार्ग पर लोग पहुंचने लगे हैं।
मरीन ड्राइव के रास्ते दीघा, एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच होते हुए गायघाट पहुंचने वाले लोगों को पटना सिटी जाने के लिए अब अशोक राजपथ पर आने की जरूरत नहीं है। गंगा किनारे से गुजरी इस नयी सड़क से भद्रघाट होते ही लोग गंगा पथ के रास्ते सम्पर्क पथों तक पहुंच सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।