जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी ने फेसबुक पर शेयर की सेल्फी
मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस जेल में बंद कैदी ने जेल के भीतर से अपनी तस्वीर सोशल साइट पर अपलोड कर दी। इस खबर का पता चलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई।
मुजफ्फरपुर [जेेएनएन]। मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में बंद कैदियों में से एक सजायाफ्ता कैदी हिमांशु सिंह का मोबाइल पर बात करता हुआ फोटो सोशल मीडिया पर सोमवार की सुबह से ही वायरल हो गया। डीएम धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी होने पर जब क्लास लगाई तो जेल प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई।
पूछताछ में बंदी ने दो साल पहले की तस्वीर वायरल होने की बात कही। वह दो साल पूर्व भी इसी जेल में बंद था। इसके बाद तुरत कार्रवाई करते हुए उक्त बंदी को सेल में डाल दिया गया। उसके खिलाफ मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
साहेबगंज थाना के चौकीदार के पुत्र नित्यम की चाकू से गोद कर शहर के गोबरसही में हत्या कर दी गई थी। नित्यम अपने भाई के साथ गोबरसही में किराए के मकान में रह रहा था। गांव के विवाद में उसकी हत्या की गई थी। सदर थाने की पुलिस ने उस मामले में साहेबगंज के हिमांशु सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कोर्ट में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। 3 वर्षों से वह जेल में है।
मोबाइल पर बात करते फोटो वायरल होने के बाद जेलर मधुबाला सिन्हा ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो वह ज्यादा समय तक झूठ नहीं बोल सका। उसने बताया कि यह तस्वीर 2013 की है। मेरे एक साथी ने यह तस्वीर खींची थी, जो 2015 में जेल से मुक्त हो गया था। जब उससे तस्वीर का बैक ग्राउंड जेल के अंदर का होने की बात पूछी गई तो उसने चुप्पी साध ली।
बताया गया है कि हिमांशु ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में टुल्लू सिंह समेत कई कुख्यात अपराधियों के साथ जेल से बात करते फोटो अपलोड कर रखा है। जेलर ने तत्काल प्रभाव से उसे वार्ड से हटा कर सेल में डाल दिया है। इसके बाद जेल में तलाशी अभियान भी चलाया गया। हालांकि मोबाइल, चार्जर और कुछ भी नहीं मिला।
फेसबुक पर एके 56 का फोटो डालने पर भी हुई थी एफआईआर
पश्चिमी क्षेत्र के कुख्यात अपराधी टुल्लू सिंह के फेसबुक अकाउंट पर एके 56 की तस्वीर भी वायरल हुई थी। टुल्लू सिंह का एके 56 से पुराना संबंध रहा है। जेल प्रशासन ने सजायाफ्ता बंदी होने के बावजूद फेसबुक अकाउंट चलाने की एफआईआर मिठनपुरा थाने में दर्ज कराई थी।
जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 2013 का फोटो सोशल मीडिया पर चलाया गया। किसी ने टुल्लू सिंह का भी फोटो भेजा था। जबकि, कई माह से टुल्लू दूसरे जेल में है। बंदी हिमांशु की तस्वीर जिस समय की है उस वार्ड में वह अभी नहीं था। हिमांशु के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। जेल प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रख रही है।
जेल में टकराव की स्थिति वार्ड इंचार्ज को हटाया
मोबाइल पर बंदी का फोटो वायरल होने को लेकर सोमवार को दोपहर बाद जेल में टकराव की स्थिति बन गई। जेल प्रशासन की सक्रियता से भिड़ंत होते-होते बची। वार्ड इंचार्ज पंकज सिंह को शाम में हटा दिया गया।
बताया गया है कि जेल प्रशासन एक दर्जन बंदियों को मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से स्थानांतरण करने के मूड में है। बेवजह जेल का माहौल खराब करने के लिए बंदियों को चिह्नित किया गया है। शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल के अधीक्षक सत्येंद्र कुमार व जेलर मधुबाला सिन्हा ने सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।