फतुहा स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, श्रमजीवी एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, कोई यात्री घायल नहीं
फतुहा रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस में कपलिंग टूटने से बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन के दो डिब्बे स्टेशन से निकलते ही अलग हो गए लेकिन समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत मरम्मत की और ट्रेन को सुरक्षित रूप से रवाना किया। रेलवे अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।

जागरण टीम, फतुहा/पटना। फतुहा रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह डाउन लाइन में श्रमजीवी एक्सप्रेस के साथ बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन का कपलिंग टूटने से दो कोच मुख्य ट्रेन से अलग होकर प्लेटफार्म पर ही रुक गए। गनीमत रही कि यह घटना स्टेशन से ट्रेन खुलने के तुरंत बाद हुई और कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8:10 बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस फतुहा स्टेशन से आगे के लिए रवाना हुई। ट्रेन के प्लेटफार्म छोड़ते ही अचानक दो बोगियां मुख्य रैक से अलग हो गईं। जैसे ही गार्ड और स्टेशन मास्टर को जानकारी मिली, तुरंत ट्रेन रोकी गई और यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए।
करीब 21 मिनट बाद, यानी 8:31 बजे रेलवे कर्मचारियों ने अलग हुई बोगियों को फिर से जोड़ा। इसके बाद तकनीकी जांच की गई और सुनिश्चित किया गया कि ट्रेन सुरक्षित ढंग से आगे बढ़ सके। जांच पूरी होने के बाद 9:02 बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी तरह से कपलिंग टूटने का मामला है। समय रहते स्टेशन पर ही गड़बड़ी का पता चल गया, अन्यथा तेज रफ्तार में यदि कोच अलग हो जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था और यात्रियों की जान को गंभीर खतरा हो सकता था।
यात्रियों ने भी राहत की सांस ली कि हादसा स्टेशन पर ही हुआ। रेलवे की ओर से कपलिंग टूटने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है और ट्रेन अपने तय मार्ग पर रवाना कर दी गई है।
इस घटना से यात्रियों के बीच थोड़ी देर अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन त्वरित कार्रवाई से किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति नहीं बनी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।