Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के बाढ़ में चाकू से गोदकर किसान की निर्ममता पूर्वक हत्या, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 01:06 PM (IST)

    बाढ़ बेलछी थाना क्षेत्र के कोरारी गांव में सोये अवस्था में एक किसान की कुछ लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग निकले । इधर अहले सुबह खून से लथपथ युवक को देख स्थानीय लोगों में कोहराम मचा गया। लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल बेलछी पुलिस को दी।

    Hero Image
    पटना के बाढ़ में चाकू से गोदकर किसान की निर्ममता पूर्वक हत्या

    संवाद सहयोगी, बाढ़(पटना)। बाढ़ बेलछी थाना क्षेत्र के कोरारी गांव में सोये अवस्था में एक किसान की कुछ लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग निकले । इधर अहले सुबह खून से लथपथ युवक को देख स्थानीय लोगों में कोहराम मचा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल बेलछी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले जांच पड़ताल करने में जुटी है । हालांकि इस जघन्य घटना को अंजाम किस कारण और किसके द्वारा दिया गया है । इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है।

    वहीं बेलछी पुलिस ने घटना की जानकारी एफएसएल और डॉग स्कोयड की टीम को दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया की मृतक की पहचान 50 वर्षीय विपिन उर्फ टुल्ली महतो के रूप में किया गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक को दो बच्चे है। एक पुत्र और एक पुत्री। जबकि उसकी पत्नी पूर्व मे ही पति को छोड़ चुकी है।

    रात्रि में मृतक अपने घर में सोया हुआ था। देर रात्रि किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया की मृतक के गर्दन पर दो समेत शरीर के अन्य हिस्से में कई जगहों पर चाकुओ से वार किया गया है। जिसके कारण युवक ने दम तोड़ दिया है। सुबह जब पुत्री अपने पिता को उठाने गयी तब खून से लथ पथ देख चीखने और चिल्लाने लगी।

    पुत्री के चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर गाँव के लोग जमा हो गए। इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं मौके पर जमा लोगो ने स्थानीय प्रशाशन से बदमाश की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग करते दिखे। स्थानीय लोगों ने बताया की मृतक किसान था। वह खेतीबाड़ी कर अपना तथा अपने बच्चो का भरण पोषण करता था। घटना के बाद बच्चे के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। आसपास जमा लोगों के भी आंखों से आंशु छलक आये ।