Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna: बालू घाट पर मरा हुआ डॉल्फिन का बच्चा देखने उमड़ी लोगों की भीड़, वन विभाग ने पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा

    By Mritunjay ManiEdited By: Prateek Jain
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 01:46 PM (IST)

    पटना के बालू घाट पर बुधवार की दोपहर में राष्ट्रीय जलीय जीव गांगेय डॉल्फिन का बच्चा मरा हुआ मिला। मृत डॉल्फिन के बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उम ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटना के बालू घाट पर मृत डॉल्फिन का बच्चा

    जागरण संवाददाता, पटना: पटना के बालू घाट पर बुधवार की दोपहर में राष्ट्रीय जलीय जीव गांगेय डॉल्फिन के बच्चे का शव मिला। मृत डॉल्फिन के बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

    स्थानीय निवासी लालबाबू ने बताया कि गंगा में चलने वाली नाव की चपेट में आने से मौत हुई है। हमलोगों ने वन विभाग को सूचना दे दिया। वन विभाग की टीम बालू घाट से डॉल्फिन का शव ले गई।

    15 किलो डॉल्फिन का वजन

    मोकामा में कुछ दिन पहले दो डॉल्फिन का शव मिला था। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा। वजन करीब 15 किलो है। यह भाग नहीं पाई। इसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। वन विभाग गुरुवार को डॉल्फिन के बच्चे का पोस्टमार्टम कराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले तेल के लिए होता था डॉल्फिन का शि‍कार

    मछली के जाल में फंसने के कारण डॉल्फिन की मृत्यु होती थी। अब नाव या जहाज की चपेट में आने से हो रही है। पहले मछुआरे डॉल्फिन का शिकार करके उसके शव से तेल बनाकर उसका उपयोग मछली मारने में करते थे। अब इस तरह की घटनाओं में कमी आ गई है। इसके बाद भी डॉल्फिन की मौत जारी है।