मर्सिडीज से महंगी सपना धूम-धाम के साथ आएगी बिहार, जानिए
पटना के एक व्यक्ति ने हरियाणा के जींद के व्यापारी से एक भैंस खरीदी है जिसकी कीमत एक मर्सिडीज कार से भी ज्यादा है। ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। अगर एक भैंस मर्सिडीज से भी महंगी कीमत पर बिके तो आश्चर्य होता है। जी हां, पटना के एक व्यापारी ने हरियाणा के जींद के एक व्यक्ति से एक भैंस खरीदा है जिसकी कीमत मर्सिडीज से भी ज्यादा है।ये महंगी भैंस इस वक्त बिहार में काफी चर्चा बटोर रही है।
दरअसल, जींद के एक फार्म मालिक ने इसे मर्सडीज से भी महंगी कीमत पर बिहार के एक बड़े कारोबारी को बेचा है। खास बात यह कि फार्म का मालिक अभी कुछ ही दिन पहले उसे सिर्फ साढ़े सात लाख रुपए में खरीदकर लाया था।
बिहार के पटना के एक बड़े कारोबारी अमरेंद्र ने उसे 27 लाख रुपए में खरीदा है। हाल ही में इस भैंस ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है, जिसकी कीमत तीन लाख लगाई गई है। फार्म मालिक का कहना है मां बनने के बाद वह 18 से 20 लीटर तक दूध दे सकती है। सपना की मां 26 लीटर तक दूध देती थी।
इस भैंस की क्या है खासियत, जानिए... इस भैंस का नाम सपना है और यह भैंस मुर्रा नस्ल की है। इसका शरीर काफी सुंदर व सुडौल है। साढ़े तीन साल की सपना की हाइट साढ़े पांच फुट से भी ज्यादा है। सपना की रोजाना की खुराक करीब आठ किलो मिक्सचर की है। रविंद्र ने बताया कि उसे रोजाना खुराक में चना, बिनौला, दलिया, सोया, मेथी, मक्का, सरसों का मिक्सचर दिया जाता है।
बिहार आने के लिए किया गया है खास इंतजाम
बिहार भेजे जाने के लिए इस भैंस के लिए खासा इंतजाम किया गया है। मालिक ने बताया कि गाड़ी में सपना के बैठने के लिए बालू रेत भरा जाएगा। वहीं, इसकी देखभाल के लिए केयर टेकर के रुप में दो लोगों को सपना के साथ भेजा जाएगा। गाड़ी में ही उसके लिए खाना-पीना का इंतजाम मौजूद रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।