Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेल ट्रैक पर खतरा देख लाल बनियान लेकर पटरी पर दौड़ पड़ा युवक, टला बड़ा हादसा

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 08 Feb 2018 11:20 PM (IST)

    क्रिकेट खेलने जा रहे कुछ लड़कों ने रेल ट्रैक पर हाई टेंशन तार टूटकर गिरा देखा, एक लड़के प्रमोद ने अपने साथी की लाल गंजी उतरवायी और ट्रेन को बचाने के लिए ट्रैक पर दौड़ पड़ा।

    रेल ट्रैक पर खतरा देख लाल बनियान लेकर पटरी पर दौड़ पड़ा युवक, टला बड़ा हादसा

    पटना [जेएनएन]। जहानाबाद में क्रिकेट खेलने जा रहे कुछ बच्चों ने रेल ट्रैक पर हाई टेंशन तार टूटकर गिरा देखा और उसी ट्रैक पर दूर से आ रही ट्रेन को देखकर बच्चोें के होश उड़ गए। बच्चों ने एक दोस्त का लाल बनियान खुलवाया और एक बच्चा प्रमोद लाल बनियान को लहराते हुए ट्रैक पर दौड़ पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    अपनी जान की चिंता किए बगैर प्रमोद बेतहाशा दौड़ता रहा, ड्राइवर के लगातार हॉर्न बजाने के बाद भी वह जब ट्रैक से नहीं हटा तो ड्राइवर को भी लगा कि कुछ गड़बड़ है। प्रमोद के जज्बे ने कमाल दिखाया और बड़ा ट्रेन हादसे टल गया और यात्रियों की जान बच गई।
    दरअसल, पटना-गया रेलखंड पर जहानाबाद और नदौल के बीच कनौदी गांव के पास हाइटेंशन तार टूटकर लटक रहा था। इसी दौरान अप लाइन पर सवारी गाड़ी आ रही थी।  गुडिय़ारीपर निवासी प्रमोद कुमार ने अपने साथी की लाल बनियान उतरवाई और लहराते हुए तेजी से ट्रेन की ओर दौड़ पड़ा।
    हॉर्न बजाने के बावजूद जब वह ट्रैक से नहीं हटा तो चालक ने ब्रेक लगाया। हालांकि तेज रफ्तार के कारण ट्रेन तार को पार कर गई। लेकिन चालक ने पेंटो को नीचे कर दिया जिससे वह तार से स्पर्श नहीं कर सका।  
     
    अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैला दी। लोग कूदकर भागने लगे। जानकारी मिलते ही जीआरपी -  आरपीएफ के अधिकारी व ट्रैकमैन पहुंचे। हाईटेंशन तार दुरुस्त करने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा।