पुरजश्न मनेगी मदरसा शमसुल होदा की शताब्दी
जागरण ब्यूरो, पटना
ऐतिहासिक मदरसा शमसुल होदा के सौ साल पूरा होने पर 21 एवं 22 नवंबर को शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। इसमें बीस हजार से अधिक पूर्ववर्ती छात्र भाग लेंगे। इस पुरजश्न जलसे के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। वे 125 बेड के छात्रावास की संग-ए-बुनियाद (आधारशिला) भी रखेंगे। इसके निर्माण पर 2.54 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
गृह सचिव सह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने शताब्दी समारोह की अबतक हुई तैयारी की रविवार को समीक्षा की। समीक्षा बैठक में पटना के डीएम एवं एसएसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बाद में सुबहानी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री 22 नवंबर को समारोह में शामिल होंगे और उसी दिन संग-ए-बुनियाद रखेंगे। समारोह में देश के कोने-कोने से पूर्ववर्ती छात्र शामिल होंगे। उन्होंने बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। मदरसा के प्राचार्य मौलाना मोहम्मद कासिम ने संस्थान के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को सुबह नौ बजे से एक बजे तक विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। शाम 6 बजे से सीरतुन्नबी का जलसा होगा। 22 नवंबर को फिर सुबह नौ बजे से एक बजे तक सेमिनार होगा। शाम 6 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्ववर्ती छात्रों को संबोधित करेंगे। समारोह में अमीर शरीयत मौलाना सैयद निजामुद्दीन, जमीयत-ए-उलेमा के महासचिव एवं सांसद मौलाना असद मदनी, सांसद मौलाना असरारूल हक सहित अनेक हस्तियां मौजूद रहेंगी। शिक्षा मंत्री पीके शाही और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शामिल अली खां भी शिरकत करेंगे। आल इंडिया उर्दू फोरम के संयोजक अशरफ अस्थानवी ने समाज के सभी वर्ग से इस समारोह में भाग लेने की अपील की है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।