आज फूटेंगे हंसी के हसगुल्ले
पटना, हकासं : रविवार को आप दिल खोल कर हंसने के लिए स्वतंत्र होंगे। आज हंसने पर कोई पहरा ना होगा। आप ना चाहते हुए भी हर दो दो मिनट पर हंसेंगे और दिल खोल कर हंसेंगे। मौका होगा हास्य कवि सम्मेलन का।
रविवार की शाम नृत्यकला मंदिर के मुक्ताकाश मंच पर दैनिक जागरण की बारहवीं वर्षगांठ के मौके पर आपके लिए संजोयी गई है एक रंगीन शाम। इस शाम को रंगीन बनाएंगे जाने माने कवि। देश के अलग अलग छोर से पटना में आपको हंसाने के लिए जो कवि आ रहे हैं उनमें तारक मेहता फेम के मि. तारक यानी शैलेश लोढ़ा, डा हरिओम पावर, अरुण जैमिनी, डा विष्णु सक्सेना, दिनेश दिग्गज, शशिकांत यादव, डा नवाज देवबदी, डा ममता शर्मा और डा सुरेश अवस्थी शामिल हैं।
इनके अलावा 'चार लाइना सुना रिया हूं' फेम के कवि सुरेन्द्र शर्मा भी 'अपनी घरारी ने बोल्यो' जैसी कविताओं के साथ गुदगुदाएंगे। दैनिक जागरण और अग्रणी होम्स प्रा लि की ओर से आयोजित हास्य कवि सम्मेलन का उद्घाटन शाम साढ़े छह बजे होगा। अगर आप कविताओं का शौक रखते हैं और हंसने हंसाने में भी आपका यकीन है तो मौका चूकिए मत। बस शामिल हो जाइये हंसी की इस पावन बेला में। क्योंकि ऐसा मौका आपको बार बार नहीं मिलता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।