Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिट्टी का चूल्हा व आम की लकड़ी की खरीदारी हुई तेज

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2011 11:31 PM (IST)

    पटना, हमारे प्रतिनिधि: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर राजधानी में मिट्टी के चूल्हे एवं आम की लकड़ी की बिक्री तेज हो गयी है। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर आम की लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे सज गये हैं। इस वर्ष मिट्टी के चूल्हों एवं आम की लकड़ी पर भी महंगाई की मार देखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोरिंग रोड चौराहा, आर.ब्लाक चौराहा, कमला नेहरूनगर, चितकोहरा मोड़, कदमकुआं एवं गांधी मैदान के आसपास के क्षेत्रों में मिट्टी के चूल्हों एवं आम की लकड़ी की बिक्री काफी जोर-शोर से हो रही है। शुक्रवार को राजधानी में विभिन्न जगहों पर 100 रुपये में पांच किलो आम की लकड़ी मिल रही थी। जबकि चूल्हे की कीमत 50 से लेकर 80 रुपये तक थी। लोग अपनी पसंद के अनुसार चूल्हे की खरीदारी कर रहे हैं। मिट्टी के चूल्हों पर ही भगवान भास्कर को छठ का अ‌र्घ्य देने के लिए पकवान बनाया जायेगा। छठ के लिए मिट्टी के चूल्हे का पिछले बीस वर्षो से निर्माण करने वाली कमला नेहरूनगर के निवासी राधा देवी का कहना कि छठ के लिए चूल्हा बनाने के लिए गंगा से मिट्टी मंगायी जाती है। मिट्टी मंगाने में काफी पैसा लग जा रहा है। इसलिए चूल्हे की कीमत में भी इजाफा हो गया है। चूल्हे के निर्माण के दौरान भी काफी शुद्धता एवं पवित्रता का ध्यान रखा जाता है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर