Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री आवास योजना: दो सालों में बनने थे 11.76 लाख मकान, बने मात्र 8046

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Mon, 26 Mar 2018 08:44 PM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11,76,617 आवासों का निर्माण होना था, मगर अबतक मात्र 8,046 घरों का ही निर्माण पूरा हो सका है। 2736 करोड़ की राशि का उपयोग हुआ है।

    प्रधानमंत्री आवास योजना: दो सालों में बनने थे 11.76 लाख मकान, बने मात्र 8046

    पटना [राज्य ब्यूरो]। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले दो वित्तीय वर्षों में प्रदेश में 11,76,617 आवासों का निर्माण होना था, मगर अबतक मात्र 8,046 घरों का ही निर्माण पूरा हो सका है। 4.50 लाख लाभुकों को ही प्रथम किस्त की राशि दी जा सकी है। अबतक इस मद में 2736.50 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तीय वर्ष 2016-17 में केंद्र सरकार ने राज्य के लिए गरीबों के 6.37 लाख आवास के निर्माण का लक्ष्य रखा। परन्तु यह कोटा काफी विलंब से सितंबर, 2016 में तय हुआ। इसके कारण 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति लगभग नगण्य रही। 2017-18 में पिछले वर्ष के लक्ष्य को पूरा करने की पहल हुई परन्तु ग्रामीण विकास विभाग को इसमें बहुत सफलता नहीं मिल पाई। इस दौरान केंद्र सरकार ने 2017-18 के लिए लक्ष्य तय कर दिए। कुल 5.38 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया। मगर चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब मात्र छह दिन रह गए हैं और प्रगति यह है कि 11.76 लाख में से 4.50 लाख लाभुकों को ही प्रथम किस्त की राशि मुहैया कराई जा सकी है। वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए केंद्र सरकार ने 4866.89 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 4131.12 करोड़ की राशि केंद्रांश के रूप में आवंटित की है। मगर अबतक 2736.50 करोड़ का ही उपयोग हुआ है। प्रथम किस्त पाने वाले 4.50 लाख लाभुकों में से एक लाख लाभुकों को द्वितीय किस्त तथा 11,436 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि मुहैया कराई गई है।