Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Flood: बाढ़ की आशंका को देखते हुए पटना के 78 स्कूल बंद, गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 10:30 PM (IST)

    पटना में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण जिला प्रशासन ने गंगा किनारे के आठ प्रखंडों के 78 विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। यह निर्णय बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जलस्तर सामान्य होने के बाद ही विद्यालयों को फिर से खोलने पर विचार किया जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि व तेज बहाव को देखते हुए सोमवार से गंगा किनारे के आठ प्रखंडों के 78 विद्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

    जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन की कवायद के तहत तत्काल प्रभाव से सभी संबंधित विद्यालयों को यह सूचना देने का निर्देश दिया है। बच्चों व शिक्षकों की सुरक्षा के लिए जलस्तर सामान्य होने के बाद ही विद्यालयों को दोबारा खोलने पर विचार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गंगा किनारे बसे संवेदनशील इलाकों के 78 विद्यालयों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश 21 जुलाई सोमवार से प्रभावी होगा।

    खतरे के निशान के ऊपर पहुंचा जलस्तर

    जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र में कहा कि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इससे विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों एवं शिक्षकों की जान व स्वास्थ्य पर खतरा हो सकता है। इसे देखते हुए जिले के आठ प्रखंडों के चिह्नित पंचायतों में स्थित विद्यालयों को अगले आदेश तक बंद किया गया है।

    अथमलगोला प्रखंड की सामनपुर दियारा, बाढ़ प्रखंड की इब्राहिमपुर, बख्तियारपुर प्रखंड की विष्णुपुर रूपस, हरसंगपुर दियारा, काला दियारा, रूपस महाजी, दानापुर प्रखंड की अकीलपुर, गंगाहर, नहतनपुर के विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

    वहीं, माधोपुर, कोसिमचक, मानस, पानापुर, पटेल नगर, बख्तियारपुर, फतुहा प्रखंड की गोविंदपुर, मनेर की गगनहट्टा, पटेल नगर, मोकामा की सिंघार व पटना सदर की कटा टोली दियारा के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।