BPSC ने परीक्षा तिथि में किया बदलाव, अब सितंबर में इस दिन होगी 71वीं पीटी एग्जाम
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 71वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 13 सितंबर घोषित की है। पहले यह परीक्षा 10 सितंबर को होने वाली थी। 1298 पदों के लिए 470510 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा के माध्यम से वरीय उप समाहर्ता डीएसपी एफएओ और अन्य कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की परीक्षा अब 10 सितंबर को होगी।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 71वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को होगी। इस संबंध में बीपीएससी ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार 71वीं पीटी की संभावित तिथि पहले 10 सितंबर थी, लेकिन अब 13 सितंबर को होगी। जबकि 13 सितंबर को होने वाली सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की परीक्षा अब 10 सितंबर को होगी। जानकारी के अनुसार 71वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 1298 पदों के लिए होगी।
इसके लिए दो से 30 जून तक 470510 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इसमें अंतिम तिथि 30 जून को 83133 परीक्षा फॉर्म भरे गए हैं। 71वीं बीपीएससी के माध्यम से 100 वरीय उप समाहर्ता, 14 डीएसपी, 79 एफएओ, 459 प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, 502 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।