69th BPSC Mains Exam Admit Card: 69वीं बीपीएससी मेंस परीक्षा के लिए आज जारी होगा एडमिटकार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
BPSC Mains Exam Admit Card बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी करेगा। सचिव रविभूषण ने बताया क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। BPSC Mains Exam Admit Card: बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी करेगा। सचिव रविभूषण ने बताया कि तीन से छह जनवरी तक की परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र 28 दिसंबर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को केंद्र पर ई-प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति लेकर जाना है, जिसे परीक्षा अवधि के दौरान वीक्षक को हस्ताक्षरित करके देना है। ऐच्छिक विषय की परीक्षा 20 व 21 जनवरी को होगी, इसके लिए अलग से ई-प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आज से आवेदन
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेईई), 2024 के लिए गुरुवार से आनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन व शुल्क स्वीकार किए जाएंगे। आनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट (www.wbjeeb.nic.in/www.wbjeeb.in) पर 31 जनवरी तक लिंक उपलब्ध होगा।
प्रवेश परीक्षा का आयोजन पटना सहित पश्चिम बंगाल के प्रमुख शहरों में 28 अप्रैल, 2024 को होगा। इसकी रैंक के आधार पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित सरकारी व निजी इंजीनियरिंग, तकनीकी, आर्किटेक्चर, फार्मेसी कालेजों में विभिन्न कोर्स में नामांकन होगा। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।