68th BPSC Cut Off: बीपीएससी 68वीं में ST छोड़ सभी श्रेणी का कट ऑफ गिरा, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
68th BPSC Cut Off बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में एसटी छोड़कर अन्य सभी श्रेणी का कटआफ गिरा है। लिखित परीक्षा और अंतिम अंक दोनों के अंक में गिरावट है। अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का कटआफ लिखित परीक्षा में 447 और फाइनल में 532 अंक है। 67वीं में सामान्य श्रेणी का कटआफ लिखित परीक्षा में 471 और फाइनल में 553 अंक था।

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में एसटी छोड़कर अन्य सभी श्रेणी का कटआफ गिरा है। लिखित परीक्षा और अंतिम अंक दोनों के अंक में गिरावट है। अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का कटआफ लिखित परीक्षा में 447 और फाइनल में 532 अंक है।
67वीं में सामान्य श्रेणी का कटआफ लिखित परीक्षा में 471 और फाइनल में 553 अंक था। सामान्य महिला का फाइनल कटआफ 532 अंक है। 67वीं में 535 अंक था। अनुसूचित जाति का 67वीं में फाइनल कटआफ 510 अंक था, इस बार 491 अंक रहा है।
टाप-10 में भूगोल व इंजीनियरिंग से चार-चार अभ्यर्थी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।