Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    68th BPSC Cut Off: बीपीएससी 68वीं में ST छोड़ सभी श्रेणी का कट ऑफ गिरा, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Wed, 17 Jan 2024 12:09 PM (IST)

    68th BPSC Cut Off बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में एसटी छोड़कर अन्य सभी श्रेणी का कटआफ गिरा है। लिखित परीक्षा और अंतिम अंक दोनों के अंक में गिरावट है। अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का कटआफ लिखित परीक्षा में 447 और फाइनल में 532 अंक है। 67वीं में सामान्य श्रेणी का कटआफ लिखित परीक्षा में 471 और फाइनल में 553 अंक था।

    Hero Image
    बीपीएससी 68वीं में ST छोड़ सभी श्रेणी का कटऑफ गिरा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में एसटी छोड़कर अन्य सभी श्रेणी का कटआफ गिरा है। लिखित परीक्षा और अंतिम अंक दोनों के अंक में गिरावट है। अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का कटआफ लिखित परीक्षा में 447 और फाइनल में 532 अंक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    67वीं में सामान्य श्रेणी का कटआफ लिखित परीक्षा में 471 और फाइनल में 553 अंक था। सामान्य महिला का फाइनल कटआफ 532 अंक है। 67वीं में 535 अंक था। अनुसूचित जाति का 67वीं में फाइनल कटआफ 510 अंक था, इस बार 491 अंक रहा है।

     

     टाप-10 में भूगोल व इंजीनियरिंग से चार-चार अभ्यर्थी

    बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में टाप-10 में चार भूगोल व चार इंजीनियरिंग तथा राजनीति विज्ञान की पृष्टभूमि के विद्यार्थी हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रियांगी मेहता बीएचयू से पालिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन में 2022 में पढ़ाई पूरी की है। सेकेंड टापर अनुभव आइआइटी दिल्ली से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) 2021 में पूरी किए हैं।

    अनुभव यूपीएससी सिविल सेवा के साक्षात्कार में शामिल होने वाले हैं। तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्रेरणा वर्धमान यूनिवर्सिटी से बीटेक की उपाधि प्राप्त की है। चौथे स्थान पर अंजली जोशी है। यह एनआइटी जयपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक है। छठा रैंक प्राप्त करने वाले आसिम खान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से इंटर व नोएडा इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंट टेक्नोलाजी की उपाधि प्राप्त की है।

    पांचवीं रैंक पर रहे सौरव रंजन भूगोल से पढ़ाई पूरी की है। सातवें स्थान पर अंजलि प्रभा दिल्ली यूनिवर्सिटी से भूगोल में पढ़ाई की है। आठवें स्थान पर रही अनुकृति मिश्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी से भूगोल में पीजी की पढ़ाई पूरी की है। जामिया से भूगोल में यूजी की पढ़ाई पूरी की है।

    इसके साथ आकाश कुमार ने बीएचयू से भूगोल में स्नातक हैं। 10वीं रैंक प्राप्त करने वाली मीमांस दिल्ली यूनिवर्सिटी से पालिटिकल साइंस में स्नातक और जेएनयू से पालिटिकल साइंस में स्नातकोत्तर की उपाधिक प्राप्त की है। बीपीएससी में 11वीं रैंक सीतामढ़ी के जयपुर गांव के आशुतोष कुमार ने प्राप्त किया है। यह डीएवी पटना से स्कूली स्तर तथा रमैया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, बेंगलुरु से सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक किया है।

    यह भी पढ़ें

    Ram Mandir: याकूब राममंदिर के खिलाफ पाल रहा था नफरत, बदला लेने को जमा किए थे खतरनाक हथियार, PFI कनेक्शन से हिली पुलिस

    Bihar News: KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील के बारे में अच्छी खबर, अब इस विभाग में लगी सरकारी नौकरी