Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के 60 स्‍कूलों को हर वर्ष मिलेगा स्‍वच्‍छ विद्यालय पुरस्‍कार, शिक्षा विभाग ने बना ली है पूरी योजना

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Fri, 12 Nov 2021 01:54 PM (IST)

    Bihar Education News बिहार में प्रत्येक वर्ष 60 विद्यालयों को दिए जाएंगे स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार बिहार दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र और 10-10 हजार रुपये का मिलेगा इनाम स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए कल से दावेदारी करेंगे विद्यालय

    Hero Image
    बिहार के स्‍कूलों में स्‍चच्‍छता को बढ़ावा देने की नीति तैयार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार के विद्यालयों में गुणात्मक सुधार लाने में जुटी सरकार द्वारा अब स्वच्छता पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। चालू शैक्षणिक सत्र से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना को प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 60 विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें 30 प्रारंभिक विद्यालय और 30 माध्यमिक विद्यालय होंगे। चयनित विद्यालयों को बिहार दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र एवं 10-10 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा 3 सबसे अचछे विद्यालयों को विशेष प्रशंसा पुरस्कार के लिए चुना जाएगा और उन्हें 50हजार रुपये की नकद राशि दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 नवंबर से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना में शामिल होने के लिए सभी 80 हजार सरकारी विद्यालय अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही पूरा शिड्यूल और समय सीमा निर्धारित कर दिया है। विद्यालय इस पुरस्कार के लिए आनलाइन स्वयं नामांकन करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार पोर्टल पर एप उपलब्ध कराया गया है। 31 दिसम्बर तक शत प्रतिशत विद्यालय का इस पोर्टल पर निबंधन सुनिश्चित करने का आदेश  सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है।

    31 दिसंबर तक प्रखंड स्तरीय पुरस्कार समिति का गठन

    बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने सभी  जिलों को 31 दिसम्बर के पहले प्रखंड स्तरीय पुरस्कार समिति का गठन करने का आदेश दिया है। हर प्रखंड में गठित समिति द्वारा 1 से 15 जनवरी तक 5 प्राथमिक तथा 5 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय का चयन कर जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए नामित किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तर पर गठित पुरस्कार समिति द्वारा नामित विद्यालयों का भौतिक सत्यापन 15 जनवरी तक पूरा करना होगा। 15 फरवरी तक जिला स्तरीय चयन समिति की ओर से 10 विद्यालयों को राज्य पुरस्कार के लिए पोर्टल पर नामित करना होगा।

    स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के निर्धारित अंक

    • विद्यालय में सुरक्षित एवं पर्याप्त जल आपूर्ति-20 अंक
    • बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय-20 अंक
    • साबुन से हाथ धुलाई-10 अंक
    • स्वच्छता सुविधाओं का बेहतर प्रबंधन-20 अंक
    • साफ-सफाई पर व्यवहार और संवाद-10 अंक
    • समय-समय पर स्वच्छता संबंधी गतिविधियां एवं क्षमता वर्धन-10 अंक
    • स्वच्छ विद्यालय में सामुदायिक व्यवस्था एवं सहयोग-10 अंक

    स्वच्छता हेतु 5 स्टार तक होगी रेटिंग

    • 91-100 अंक--5 स्टार--उत्कृष्ट
    • 75-90 अंक--4 स्टार-बहुत अच्छा
    • 51-74 अंक--3 स्टार--अच्छा
    • 35-50 अंक--2 स्टार--संतोषजनक
    • 35 से कम अंक--1 स्टार--खराब