Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के सभी 5.65 लाख शिक्षकों को मिलेगी ई-सर्विस बुक, शिक्षा विभाग के स्तर से तैयारी तेज

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 12:45 PM (IST)

    ई-सर्विस बुक में प्रधानाध्यापकों प्रधान शिक्षकों सभी कोटि के शिक्षकों पुस्तकालयाध्यक्षों एवं राज्य के सभी 5.65 लाख शिक्षकों को मिलेगी ई-सर्विस बुक कर्मचारियों के व्यक्तिगत एवं सेवा से संबंधित जानकारियां नियुक्ति सम्पुष्टि वेतन निर्धारण प्रोन्नति स्थानांतरण विभागीय कार्रवाई शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता पुरस्कार अवकाश के साथ ही सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र संधारित होंगे।

    Hero Image
    राज्य के सभी 5.65 लाख शिक्षकों को मिलेगी ई-सर्विस बुक

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार सभी पांच लाख 65 हजार 427 शिक्षकों को ई-सर्विस बुक देने जा रही है। साथ ही, सरकारी विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को भी ई-सर्विस बुक की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग के स्तर से तैयारी तेज हो गई है। विभाग द्वारा सभी जिलों को शिक्षकों एवं कर्मचारियों की ई-सर्विस बुक को खोलने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-सर्विस बुक में प्रधानाध्यापकों, प्रधान शिक्षकों, सभी कोटि के शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं कर्मचारियों के व्यक्तिगत एवं सेवा से संबंधित जानकारियां नियुक्ति, सम्पुष्टि, वेतन निर्धारण, प्रोन्नति, स्थानांतरण, विभागीय कार्रवाई, शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता, पुरस्कार, अवकाश के साथ ही सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र संधारित होंगे।

    शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक सभी विद्यालय अध्यापकों, सक्षमता उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों एवं प्रधान शिक्षकों का बायोमेट्रिक आथेंटिकेशन आधारित आधार सत्यापन भी किया जाएगा। ऐसे शिक्षकों का थम्ब इम्प्रेशन एवं फोटो, जो आनलाइन परीक्षा के दौरान लिया गया था, का भी सत्यापन किया जाएगा। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किया जाएगा। उसके बाद उसे ई-सर्विसबुक में संधारित किया जाएगा। इस ई-सर्विस बुक में शिक्षकों के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, नियुक्ति, वेतन, पदोन्नति और तबादलों से संबंधित जानकारी शामिल होगी।

    शिक्षा विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कर्मचारियों द्वारा दिए गए प्रमाणपत्रों में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सरकारी शिक्षकों, कर्मचारियोंं और पुस्तकालयाध्यक्षों का पूरा सेवा रिकार्ड अब ई-सर्विस बुक में दर्ज किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने यह फैसला पारदर्शिता बढ़ाने और सेवा रिकार्ड को आनलाइन उपलब्ध कराने के लिए लिया है