Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम जानकी मेडिकल कालेज के लिए 37 करोड़ जारी, निर्माण पर कुल 591 करोड़ रुपये आएगी लागत

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 09:41 AM (IST)

    समस्‍तीपुर में बन रहे राम जानकी मेडिकल कालेज के लिए सरकार ने 37 करोड़ रुपये का आवं‍टन किया है। अगले दो वर्षों में इसके निर्माण का लक्ष्‍य है। इस संस्‍ ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएम नीतीश कुमार ने किया था मेडिकल कालेज का शिलान्‍यास। जागरण आर्काइव

    पटना, राज्य ब्यूरो। Medical Colleges in Bihar: समस्तीपुर में निर्माणाधीन राम जानकी मेडिकल कालेज (Ram Janki Medical College) जल्द से जल्द प्रारंभ हो इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग की कवायद लगातार जारी है। इसी कड़ी में राज्य स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम के प्रस्ताव के बाद विभाग ने राम जानकी मेडिकल कालेज के लिए और 37 करोड़ रुपये का आवंटन स्वीकृत किया है। इसका निर्माण अगले दो वर्षों में पूरा होने के आसार हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    120 सीटों पर होगा नामांकन 

    समस्तीपुर में राम जानकी मेडिकल कालेज के निर्माण की योजना 2018 में स्वीकृत की गई थी। इस परियोजना पर करीब 591 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह राज्य का 14 वां सरकारी मेडिकल कालेज होगा। जहां एमबीबीएस (MBBS) 120 सीटों पर नामांकन के साथ करीब पांच सौ बेड मरीजों के लिए इलाज के लिए रहेंगे। इस मेडिकल कालेज के पूर्व पूर्णिया मेडिकल कालेज अस्पताल (Purnea Medical College) के भी प्रारंभ होने की उम्मीद जताई जा रही है। पूर्णिया मेडिकल कालेज को करीब-करीब सभी संसाधन युक्त किया जा चुका है। डाक्टर और मेडिकल कर्मियों को लेकर मामला फंस रहा है।

    2024 तक निर्माण पूरा होने की उम्‍मीीद

    राम जानकी मेडिकल कालेज अस्पताल की लागत राशि में अब तक महज 113 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। इस वर्ष चालू कार्य शीघ्रता से पूरे हो इसके लिए बीएमएसआइसीएल (BMSICL) के प्रस्ताव पर तत्काल प्रभाव से 37.80 करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। विभाग को उम्मीद है कि समस्तीपुर का इस मेडिकल कालेज अस्पताल का का निर्माण कार्य 2024 मार्च तक तक पूरा लिया जाएगा। राम जानकी और पूर्णिया मेडिकल कालेज अस्तपाल के प्रारंभ होने के बाद राज्य में सरकारी मेडिकल कालेजों की संख्या 14 हो जाएगी।

    • 2018 में स्‍वीकृत की गई थी समस्‍तीपुर मेडिकल कालेज की योजना 
    • राज्‍य का होगा 14वां मेडिकल कालेज 
    • पूर्णिया मेडिकल कालेज में कार्यारंभ जल्‍द होने की उम्‍मीद 
    • डाक्‍टर व कर्मियों को लेकर फंस रहा मामला