Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा गुरु गोविंद सिंह जी का 355 वां प्रकाशपर्व, कोरोना को लेकर फैसला

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jan 2022 08:57 PM (IST)

    राजधानी पटना में कोरोना के हर दिन तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 355 वा प्रकाश पर्व (Prakash Parva in Patna) सांकेतिक रूप में मनाने का बड़ा निर्णय मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया।

    Hero Image
    गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में शामिल अध्यक्ष, महासचिव समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य। जागरण

    पटना सिटी, जागरण संवाददाता। राजधानी पटना में कोरोना के हर दिन तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 355 वा प्रकाश पर्व (Prakash Parva in Patna) सांकेतिक रूप में मनाने का बड़ा निर्णय मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित महासचिव इंद्रजीत सिंह समेत सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बैठक में कई बड़े निर्णय लिए। उन्होंने प्रकाश पर्व पर पटना साहिब आ चुके लगभग दस हजार श्रद्धालुओं से दरबार साहिब में मत्था टेक कर लौट जाने की अपील की है। महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बैठक के बाद बताया कि बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए कंगन घाट, बाल लीला गुरुद्वारा समेत अन्य जगहों पर शुरू किए जाने वाले लंगर को स्थगित कर दिया गया है। लंगर लगाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से राशन लेकर पहुंचे संगत के दल से लौटने की अपील की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ जनवरी को औपचारिक रूप से निकलेगा नगर कीर्तन 

    उन्होंने बताया कि प्रकाश पर्व पर 8 जनवरी को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से औपचारिक रूप से नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इसमें श्री गुरु ग्रंथ साहब की पालकी के साथ पंज प्यारे समेत करीब दो दर्जन संगत ही शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को तख्त साहिब से निकलने वाली प्रभातफेरी भी पंज प्यारों की अगुवाई में सांकेतिक रूप से निकाली जाएगी। कल निकलने वाली अंतिम प्रभातफेरी में भी पंज प्यारों के साथ दस - पंद्रह की संख्या में ही सिख संगत शामिल होंगे। हर तरह की एहतियात बरती जा रही है। 

    • गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में लिया गया
    • 8 जनवरी को नगर कीर्तन में पंज प्यारों समेत दो दर्जन लोग शामिल होंगे
    • एक दिन की प्रभातफेरी शेष, कल की बड़ी प्रभातफेरी निकाल औपचारिकता पूरी की जाएगी
    • सभी लंगर को बंद करने का निर्णय, आए श्रद्धालुओं से मत्था टेक कर लौटने की अपील