Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार: हाई स्कूलों में शिक्षक भर्ती का शिड्यूल जारी, 3000 टीचर्स होंगे बहाल

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jul 2017 11:10 PM (IST)

    बिहार के ग्यारह जिलों के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के नियोजन का शेड्यूव जारी कर दिया गया है। इन स्कूलों में करीब 3000 शिक्षकों का नियोजन होना है।

    बिहार: हाई स्कूलों में शिक्षक भर्ती का शिड्यूल जारी, 3000 टीचर्स होंगे बहाल

    पटना [जेेएनएन]। बिहार के 11 जिलों के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक (10+2) स्कूलों में शिक्षकों में शिक्षक नियोजन का शेड्यूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को जारी कर दिया है। पांचवें चरण के तहत 28 जुलाई से प्रक्रिया शुरू होगी और 11 सितंबर तक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जिलों के हाईस्कूलों में करीब 3000 शिक्षकों का नियोजन होना है। अन्य जिलों में नियोजन कार्य पूरा कर लिया गया हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि नियोजन पत्र देने के पहले अभ्यर्थियों के एसटीईटी प्रमाणपत्र का मिलान अनिवार्य रूप से कर लें।

     

    पटना नगर निगम में शिक्षक नियोजन मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 5 अगास्त को होगा। 9-16 अगस्त तक अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान और जांच होगी। 21 अगस्त और 22 अगस्त को मेधा सूची का सार्वजनीकरण होगा। नियोजन पत्र 28 अगस्त को दिया जाएगा।

     

    यह भी पढ़ें: बिहार TET: जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

     

    पटना जिला परिषद में 28 जुलाई को मेधा सूची, 1 से 7 अगस्त तक जांच, 11 अगस्त को सूची का अनुमोदन और 17 अग्सत को सूची का सार्वजनीकरण होगा. 25 अगस्त को नियोजन पत्र दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: कारगिल दिवस विशेष: सेना ने मान लिया था शहीद, 11 दिनों बाद जिंदा लौटा सैनिक