Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के इस जिले में 2316 शिक्षक बिन सूचना के स्कूल से गायब, पोर्टल पर दिख रहे एब्सेंट

    पटना जिले में गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद 3,524 शिक्षक लंबी छुट्टी पर हैं और 2,316 शिक्षक बिना आवेदन दिए अनुपस्थित हैं। इन शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की है। जिला शिक्षा कार्यालय ऐसे शिक्षकों की तलाश कर रहा है और फर्जी ऑनलाइन हाजिरी लगाने वालों की भी जांच की जा रही है।  

    By Ravi KumarEdited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 27 Jun 2025 07:13 PM (IST)
    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पटना। सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 23 जून को खत्म हो गई, लेकिन जिले के स्कूलों में बहुत सारे शिक्षक लंबी अवकाश पर चल रहे हैं। लंबी छुट्टी पर जाने वाले शिक्षकों की संख्या 3,524 है। अगले सप्ताह इन शिक्षकों की छुट्टी खत्म हो जाएगी। इतना नहीं 2,316 ऐसे शिक्षक हैं जो स्कूल से बिना आवेदन दिए अनुपस्थित हैंं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर गर्मी की छुट्टी बाद के उपस्थिति दर्ज ही नहीं की है। ऐसे शिक्षकों की खाेज जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर की जा रही हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को बिना सूचना के स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों को चिह्नित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

    ई-शिक्षा कोष पोर्टल के अनुसार पटना जिले में कुल 22,905 शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से 17,065 शिक्षक प्रतिदिन आनलाइन उपस्थिति बना रहे हैं। शिक्षा विभाग गर्मी की छुट्टी के बाद फर्जी तरीके से ऑनलाइन हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों की भी खोज शुरू कर दी है। जिला स्तर पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने वाले शिक्षकों की रैंडम जांच कभी भी जा सकती हैं।

    गर्मी की छुट्टी के बाद जिले के शिक्षकों की स्थिति

    प्रखंड अनुपस्थित अवकाश पर उपस्थित
    पटना सदर (अरबन) 315 339 1670
    पालीगंज 125 170 1052
    दुल्हिन बाजार 50 108 537
    बिक्रम 92 139 684
    बिहटा 133 236 1102
    नौबतपुर 90 238 953
    मनेर 97 192 858
    दानापुर 184 225 936
    फुलवारीशरीफ 88 159 791
    संपतचक 56 89 412
    पुनपुन 89 147 672
    मसौढ़ी 152 212 996
    धनरुआ 157 262 1176
    फतुहा 86 156 756
    दनियावां 35 52 318
    खुशरुपुर 50 71 427
    बख्तियारपुर 86 126 630
    बाढ़ 91 106 621
    मोकामा 65 124 600
    अथमलगोला 49 64 315
    बेलछी 30 62 329
    घोषवारी 39 42 241
    पंडारक 90 101 537
    पटना सदर (रुरल) 67 104 452