Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना साहिब में 217 बूथ बढ़े, 542 पर होगा मतदान

    - अगले सप्ताह से बीएलओ बदले गये बूथ की जानकारी मतदाता के घर जाकर देंगे - कोरोना संक्रमण को देखते हुए भीड़ कम करने के लिए बनाये गये हैं अस्थायी बूथ जागरण संवाददाता पटना सिटी

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 30 Aug 2020 08:37 AM (IST)
    पटना साहिब में 217 बूथ बढ़े, 542 पर होगा मतदान

    पटना । पटना सिटी अनुमंडल अंतर्गत पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में इस बार 217 नये मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या अब तक 325 थी। इस बार क्षेत्र मे 542 बूथों पर मतदान होगा। यह जानकारी शुक्रवार को अवर निर्वाची पदाधिकारी शिखा कुमारी ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवर निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक हजार से अधिक मतदाताओं वाले बूथों को दो भागों में बांटकर 217 अस्थायी बूथ बनाये गये हैं। नये बूथों का नाम पूर्व निर्धारित स्थायी बूथ वाला ही होगा। पुराने बूथ की संख्या के आगे 'क' लगाकर दूसरा अस्थायी बूथ बनाया गया है। इनमें 49 बूथ ऐसे भी हैं, जिनके लिए नया स्थान चिह्नित किया गया है। ये बूथ वैसे हैं, जहां पुराने निर्धारित स्थल पर जगह की कमी थी। प्रत्येक बूथ मतदाता के घर से दो किलोमीटर दूरी के अंदर ही है। अवर निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जिस मतदाता के बूथ का स्थान परिवर्तन हुआ है, उन्हें बीएलओ घर पहुंचकर इसकी जानकारी देंगे। अगले सप्ताह से इसके लिए अभियान शुरू किया जाएगा ताकि किसी मतदाता को मतदान करने में कोई परेशानी नहीं हो।

    - मतदाताओं की संख्या भी 25 हजार बढ़ी

    अवर निर्वाची पदाधिकारी शिखा कुमारी ने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के उपरांत आठ फरवरी के बाद जुटे नामों के आधार पर पटना साहिब में लगभग 25 हजार नये मतदाता बढ़ गये हैं। उन्होंने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 3,55,960 मतदाता हैं। इनमें 1,86,144 पुरुष, 1,69,791 महिला एवं 25 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।