Bihar News: बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने का निर्देश दिया। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में वज्रपात से मौतें हुई हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है। एक दिन पहले भी वज्रपात से 10 लोगों की जान गई थी।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वे गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान दिए जाने का निर्देश दिया।
पिछले 24 घंटे में वज्रपात से नालंदा में पांच. वैशाली में चार, बांका में दो, शेखपुरा, समस्तीपुर, नवादा और जमुई में एक-एक व्यक्ति की मौत वज्रपात से हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने लोगों से यह अपील किया कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।
खराब मौसम हाेने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहे और सुरक्षित रहें।
एक दिन पहले हुई दस लोगों की मौत
वहीं, एक दिन पहले वर्षा ने किसानों को राहत तो दी, लेकिन बुधवार को पांच जिलों में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात से दस लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य झुलस गए। इनमें सात मौतें खेत में धान की रोपनी व मूंग की फली तोड़ने के दौरान हुईं। सर्वाधिक चार मौत वैशाली जिले में हुई।
इनमें राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान दो युवकों की मौत हो गई, वहीं चार झुलस गए। बिदुपुर थाना के चकसिकंदर ढाला के समीप खड़े एक युवक की मौत हो गई और दो झुलस गए।
लालगंज में एक महिला की रोपनी के दौरान मौत हो गई। इधर, पटना के खुसरूपुर में दो, नालंदा के नगरनौसा व वेना में एक-एक, जहानाबाद और औरंगाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। ये सभी रोपनी कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।