Bihar Police Transfer: पटना के 18 पुलिस इंस्पेक्टरों का हुआ ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट
पटना में एक साथ 18 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है जिनमें से नौ थानाध्यक्ष हैं। अमर कुमार विजय कुमार यादवेंदु और आशुतोष झा समेत कई थानेदारों का स्थानांतरण हुआ है। कुछ इंस्पेक्टरों को विशेष शाखा में भेजा गया है जबकि अन्य को खगड़िया नालंदा और सहरसा जैसे जिलों में स्थानांतरित किया गया है।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना के 18 पुलिस इंस्पेक्टरों का एक साथ तबादला कर दिया गया है। इसमें कुछ को विशेष शाखा तो अन्य को दूसरे जिले में भेज दिया गया है।
इन 18 इंस्पेक्टरों में नौ इंस्पेक्टर ऐसे हैं, जो अलग-अलग थानों में थानाध्यक्ष हैं। इसमें शास्त्रीनगर के थानेदार अमर कुमार, बुद्धा कॉलोनी थानेदार विजय कुमार यादवेंदु, रामकृष्णानगर थानेदार आशुतोष झा, कोतवाली थानेदार राजन कुमार, बिहटा थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, गर्दनीबाग थानेदार परितोष कुमार, हवाई अड्डा थानेदार इंस्पेक्टर अमित कुमार, बहादुरपुर थानाध्यक्ष संजय शंकर, सचिवालय थानेदार संजीव कुमार नाम शामिल हैं।
इंस्पेक्टर अमित कुमार को खगड़िया, संजय शंकर को नालंदा, अमर कुमार को बेतिया, जितेंद्र कुमार को मुंगेर, इंस्पेक्टर अजीत कुमार को नालंदा, इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा को सहरसा ट्रांसफर कर दिया गया है।
जबकि इंस्पेक्टर राजू कुमार को पूर्णिया और संजीव कुमार का तबादला भोजपुर जिले में किया गया है। अन्य थानेदारों को विशेष शाखा में कर दिया गया है।
विशेष शाखा में तबादला
इनके साथ ही इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार साह, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर अब्दुल हलीम, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और इंस्पेक्टर दुष्यंत कुमार सिंह का तबादला भी विशेष शाखा में किया गया है।
इसके पूर्व शनिवार को शहर के पांच थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया गया था। इसमें कंकड़बाग, सुल्तानगंज, पीरबहोर, चौक और बेउर थानाध्यक्ष का नाम था। वहीं, पाटलिपुत्र थानेदार कुमार रौशन को सुल्तानगंज थाने की कमान सौंपी गई थी।
जबकि पत्रकारनगर थानेदार अभय कुमार को कंकड़बाग और राजीव कुमार को बेउर की कमान दी गई थी। इस तरह खुशरूपुर के थानेदार मंजीत कुमार ठाकुर को चौक थानाध्यक्ष बनाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।