जयपुर से लाए गए 158 बाल श्रमिक
राजस्थान के अधिकारियों व विभिन्न संस्थानों के सात प्रतिनिधियों द्वारा जयपुर में मजदूरी कर रहे।
पटना। राजस्थान के अधिकारियों व विभिन्न संस्थानों के सात प्रतिनिधियों द्वारा जयपुर में मजदूरी कर रहे 158 बाल श्रमिकों को छुड़ाकर पटना लाया गया। इसमें समस्तीपुर के 47, गया के 34 बच्चे सहित नालंदा, नवादा, मधुबनी, जहानाबाद, कटिहार, दरभंगा और पटना जिले के बच्चे शामिल हैं। एक्शन एड के पंकज श्वेताभ, बिहार चाइल्ड राइट्स फोरम के लाल मोहन राय, असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन के विजयकांत, सुनील बसु, अजय कुमार, बाल कल्याण समिति के अनिल कुमार सिंह की मौजूदगी में बाल श्रमिकों को उनके घर में छोड़ा गया। श्रम विभाग इन बच्चों को गृह जिलों में पुर्नवासित करेंगे। सभी 15 वर्ष से कम उम्र के हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।