Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देसी शराब और तीन वाहनों समेत 14 गिरफ्तार, पटना में पुलिस की विशेष टीम ने की छापेमारी

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 03:45 PM (IST)

    गुप्त जानकारी के आधार पर विशेष टीम ने छापेमारी कर देसी महुआ शराब और कई वाहनों समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार में अपहरण और छितई का एक-एक तथा चोरी का दो आरोपित शामिल है। आरोपित आलमगंज के नया गांव चैलीटाड़ निवासी विष्णु प्रसाद के पुत्र आर्यन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    पुलिस ने 14 को गिरफ्तार किया है। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। आलमगंज थाना अंतर्गत विभिन्न इलाकों में शराब की अवैध बिक्री और ढुलाई की मिल रही गुप्त जानकारी के आधार पर विशेष टीम ने छापेमारी कर देसी महुआ शराब और कई वाहनों समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें शराब की एक महिला कारोबारी भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान के दौरान पुलिस ने 40 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार में अपहरण और छितई का एक-एक तथा चोरी का दो आरोपित शामिल है। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया। 

    एएसपी अतुलेश जाने बताया कि अपहरण मामले का आरोपित आलमगंज के नया गांव चैलीटाड़ निवासी विष्णु प्रसाद के पुत्र आर्यन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि छितई मामले का आरोपित मीना बाजार क्षेत्र के निवासी उमेश साहू के पुत्र राजा कुमार और चोरी मामले में आरोपित मीना बाजार निवासी गोलू कुमार तथा सकरी गली निवासी एक नाबालिक को पकड़ा गया है।

    एसपी अतुलेश झा ने बताया कि 716 लीटर महुआ शराब और शराब  ढोने में इस्तेमाल होने वाली एक स्कूटी, एक बाइक और एक कार के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार में पटना सिटी के नीम की भट्टी का दीपक कुमार एवं रवि कुमार, आलमगंज थाना क्षेत्र के लोहरवा घाट का सिराज आलम, गोसाई घाट का अंशु कुमार, अरफाबाद की लीला देवी, गोपालपुर का कमलेश कुमार, पीतांबरा मंदिर कॉलोनी का चंद्रिका प्रसाद, धनरूआ का सुनील चौधरी और पल्लवी नगर का एक बालक शामिल है।

    उन्होंने बताया कि शराब का सेवन करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनमें नूरानी बाग कॉलोनी का गुड्डू रजक, गायघाट का मोहम्मद जाहिद, झामा गली का मोहम्मद समी, सकरी गली का आकाश कुमार और एफएनएस हाई स्कूल के समीप का विजय कुमार है।