Bihar Govt Scheme: 12वीं पास छात्राओं को जल्द मिलेंगे ₹25-25 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम
बिहार में इंटरमीडिएट 2025 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए पोर्टल पर जानकारी मांगी है जो 15 अगस्त तक खुला है। छात्राओं को ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा जिसके लिए उन्हें अपनी जानकारी की सत्यता जांचनी होगी और अविवाहित होने का प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा-2025 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को एकमुश्त 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि जल्द मिलेगी। यह राशि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना से जारी की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने छात्राओं से पोर्टल पर आवश्यक जानकारी मांगी है। पोर्टल 15 अगस्त तक खुला रहेगा।
शिक्षा विभाग के मुताबिक छात्राओं को आनलाइन प्रोत्साहन राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। इसके लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा एक पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2025 में उत्तीर्ण सभी कोटि की छात्राओं की जिलावार एवं संस्थानवार विवरण अपलोड किया गया है।
अब छात्राओं को पोर्टल के माध्यम से लॉगिन कर स्वयं से संबंधित सभी सूचनाओं की सत्यता की जांच करनी है। पोर्टल में लॉगिन करने के बाद रिक्त कालम में वांछित सूचनाओं यथा अपना बैंक खाता नंबर, बैंक शाखा का नाम, आइएफएससी कोड एवं आधार संख्या से संबंधित सूचना अंकित किया जाएगा।
छात्राओं को अपने अविवाहित होने का प्रमाणपत्र भी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना है। राष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा विकसित आनलाइन पोर्टल को लॉगिन करने के लिए छात्रा के पास संबंधित परीक्षा का पंजीयन नंबर के साथ जन्मतिथि अथवा इंटरमीडिएट परीक्षा, 2025 में हासिल कुल प्राप्तांक की आवश्यकता पड़ेगी। संबंधित छात्राओं के लिए यह जरूरी है कि उनका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए और खाता संबंधित छात्रा के नाम से ही खुला होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।