Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: चौथे चरण के 18 प्रतिशत प्रत्याशियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, 2.88 करोड़ रुपये है औसतन संपत्ति

    Updated: Sat, 04 May 2024 10:56 PM (IST)

    Lok Sabha Elections 2024 बिहार में चौथे चरण में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कुल 55 प्रत्याशियों के शपथ पत्र का एडीआर और बिहार इलेक्शन वॉच ने विश्लेषण किया है। इस विश्लेषण में चुनाव लड़ने वाले कुल 55 प्रत्याशियों में 11 प्रतिशत गंभीर आपराधिक मामले हैं। वहीं 18 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं। एडीआर के मुताबिक पहले चरण में 23 करोड़पति प्रत्याशी हैं।

    Hero Image
    एडीआर एवं बिहार इलेक्शनवाच ने प्रत्याशियों के शपथ पत्र का किया विश्लेषण। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में चौथे चरण में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कुल 55 प्रत्याशियों के शपथ पत्र का एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) एवं बिहार इलेक्शन वॉच ने विश्लेषण किया है। इसमें चुनाव लड़ने वाले कुल 55 प्रत्याशियों में 11 प्रतिशत प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। वहीं, 18 प्रतिशत पर आपराधिक मामले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीआर ने शनिवार को जारी किए विश्लेषण में बताया है कि पहले चरण में 23 करोड़पति प्रत्याशी हैं। बिहार इलेक्शन वॉच के राज्य समन्वयक राजीव कुमार के अनुसार, चौथे चरण में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों की औसतन संपत्ति 2.88 करोड़ रुपये है। इसमें सबसे धनवान उजियारपुर से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय हैं।

    इसके अलावा दरभंगा से राजद प्रत्याशी ललित यादव एवं बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में हर उम्मीदवार के पास औसतन 11.72 करोड़ की संपत्ति है।

    सबसे ज्यादा वार्षिक आय घोषित करने वाले प्रत्याशियों में मुंगेर से जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, समस्तीपुर से लोजपा की प्रत्याशी शांभवी चौधरी और दरभंगा से राजद प्रत्याशी ललित यादव हैं।

    पांचवें चरण में 82 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध, 21 का पर्चा रद्द

    लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण की पांच संसदीय क्षेत्रों में नामांकन पत्रों के जांच का काम शनिवार को पूरा कर लिया गया। इन लोकसभा क्षेत्रों में कुल 103 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें 82 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए, जबकि 21 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को जांच करने के क्रम में रद्द कर दिया गया।

    नामांकन पत्रों की जांच के बाद पांचवें चरण में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में अब 12 प्रत्याशी रह गए हैं जबकि सीतामढ़ी लोकसभा में 15 प्रत्याशी, मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 26 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

    सारण लोकसभा क्षेत्र में 15 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया तो हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। पांचवें चरण में प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार (छह मई) है। इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान 20 मई को कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: कारसेवकों को जिंदा जलाने वालों को बचाना चाहते थे Lalu Yadav, बनवाई थी झूठी रिपोर्ट; PM Modi का बड़ा आरोप

    'पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक सभी हिंदू फिर भी...', सनातन को खतरे में बताने वालों पर भड़के तेजस्वी यादव