Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के आरा में बनेगा 108 फीट ऊंचा देवी मंदिर, जदयू एमएलसी ने कहा- पैसे की नहीं होगी कमी

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 12:09 PM (IST)

    Bihar News बिहार के आरा में बनने जा रहा देवी का भव्‍य मंदिर 108 फीट ऊंचा होगा आरा की मां आरण्य देवी का भव्य मंदिर दो साल में बनकर होगा तैयार मंदिर के ढांचे का हुआ प्रेजेंटेशन जदयू एमएलसी हैं ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष

    Hero Image
    आरा का माता आरण्‍य देवी मंदिर। फाइल फोटो

    आरा, जागरण संवाददाता। आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी का मंदिर के प्रस्तावित ढांचे का सोमवार को नगर के एक होटल में भव्य प्रेजेंटेशन दिया गया। इस मौके पर दिल्ली के आर्किटेक्ट निशांत शेखर द्वारा मंदिर के प्रस्तावित स्वरुप के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मां का मंदिर 108 फीट ऊंचा होगा। मंदिर के गुंबद पर पीतल का 8 फीट का कलश रहेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर के बेसमेंट में पूजन सामग्री की दुकानें होंगी, जो पहले मंदिर के बाहर थी। मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु-भक्तों का प्रवेश बेसमेंट से होगा। सीढ़ी के माध्यम से श्रद्धालुु ग्राउंड फ्लोर पर  जाकर माता आरण्य देवी का दर्शन करेंगे। ग्राउंड फ्लोर पर सिर्फ मां का गर्भ गृह और भैरव बाबा मूर्ति तथा एल ऑफिस स्थापित रहेगा। 

    पुराने मंद‍िर को तोड़कर होगा नया निर्माण

    जदयू के एमएलसी सह ट्रस्ट के अध्यक्ष राधाचरण साह ने कहा कि भादो उतरते ही कुआर प्रतिपदा 11 सितंबर 2022 से पुराने मंदिर को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके पहले लक्ष्मी प्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी महाराज की सहमति ले ली जाएगी। मंदिर तोड़ने के पहले लोहे के करकट का शेड डाल दिया जाएगा, ताकि पूजा-पाठ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

    विदेश में बसे लोगों से भी लेंगे सहयोग  

    निर्माण कार्य में राशि की बाधा नहीं आएगी। भोजपुर जिलेवासियों एवं भोजपुर से जुड़े दूसरे प्रदेश और विदेशों में रहने वाले लोगों से सहयोग मांगा जाएगा। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो मंदिर तय समय सीमा यानि दो साल में बनकर स्थापित होगा। जो एक कीर्तिमान होगा।

    वेबसाइट पर रहेगा आय-व्‍यय का लेखा-जोखा 

    मंदिर ट्रस्ट के आय-व्यय का लेखा-जोखा वेबसाइट पर अपलोड रहेगा। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी। मंच संचालन मुख्य संरक्षक भीम सिंह भवेश तथा धन्यवाद ज्ञापन कावेरी मोहन ने किया। मौके पर संरक्षक पूर्व एमएलसी लालदास राय, बीडी सिंह, सचिव अरविंद कुमार पांडेय, निर्माण कमिटी के प्रबंधक कुणाल पांडेय, कोषाध्यक्ष श्रवन जालान, रितेश चौरसिया आदि थे।