खतबे अनुसूचित जाति में शामिल
...और पढ़ें

जागरण ब्यूरो, पटना
लम्बी जद्दोजहद के बाद खतबे जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कर लिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अधिसूचना के जरिए खतबे जाति को अत्यंत पिछड़ी जातियों की सूची से अलग कर दिया है। लंबे अरसे से खतबे को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग चल रही थी।
उत्तर बिहार के दर्जन भर जिलों में खतबे जाति के लोगों की आबादी है। ये भूमिहीन कृषक मजदूर हैं। खतबे को चौपाल की उपजाति माना गया है। चौपाल पहले से अनुसूचित जाति में शामिल है। चौपाल को महादलित श्रेणी में रखा गया है। चौपाल की उप जाति के आधार पर खतबे को भी महादलितों की सूची में शामिल किया जाएगा। अगर यह हुआ तो राज्य में महादलितों की सूची में कुल 22 जातियां शामिल हो जाएंगी।
हालांकि, इसके लिए अलग से अधिसूचना जारी नहीं की गई है। राज्य सरकार द्वारा गठित पिछड़े वर्गो के लिए आयोग में खतबे का अत्यंत पिछड़ों की सूची से हटाकर अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग चल रही थी। अंतत: आयोग ने इस जाति को अत्यंत पिछड़ी जातियों की सूची से विलोपित करने की सिफारिश कर दी। इसी आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।