Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में अतिक्रमण हटाने के दौरान मिली 1000 लीटर देसी दारू, किराना दुकान से 567 लीटर शराब जब्त

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 11:30 AM (IST)

    पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पाटलिपुत्र जंक्शन से दीघा की तरफ दानापुर नहर के किनारे एक हजार लीटर दारू बरामद की गई। वहीं शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने पुनाईचक स्थित सब्जी मंडी के पास छापेमारी कर कार से शराब उतारते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    पटना में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र जंक्शन से दीघा की तरफ दानापुर नहर के किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया  गया। इस दौरान यहां से एक हजार लीटर दारू बरामद की गई। यहां बड़ी मात्र में दारू तैयार की जा रही थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान 100 से अधिक झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण हटाओ अभियान में पाटलिपुत्र अंचल की कार्यपालक पदाधिकारी पुण्यतरू और दानापुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह भी शामिल थे। महुआ दारु मिलने पर मद्य निषेद्ध विभाग को सूचना देकर बुलाया गया।

    किराना दुकान में डंप कर रहे थे शराब

    इधर, शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने पुनाईचक स्थित सब्जी मंडी के पास छापेमारी कर कार से शराब उतारते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। कार और किराना दुकान के पास गोदाम से 567 लीटर शराब जब्त की गयी है। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के परसोनी दीक्षित निवासी पियुष कुमार और नवादा के कौवाकोल के दिनेश कुमार के रूप में हुई।

    डीएसपी सचिवालय-2 साकेत कुमार ने बताया कि जब्त कार का सत्यापन किया रहा है। दोनों आरोपितों से पूछताछ कर फरार दोनों आरोपितों की पहचान की जा रही है। शराब तस्करी में और कितने लोग शामिल हैं, उन सभी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

    गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

    पुलिस को सूचना मिली पुनाईचक सब्जी मंडी के आगे गांधी मूर्ति रोड के पास किराना दुकान में भारी मात्रा में बाहर से शराब लादकर गोदाम में अनलोड की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही दो आरोपित फरार हो गए, जबकि दो आरोपितों को शराब उतारते हुए दबोच लिया गया। कार की पिछली सीट पर शराब का कार्टन रखा था।

    डिक्की खोली गयी तो उसमें भी शराब भरा हुआ था। कार से 576 पीस टैट्रा पैक बरामद किया गया। अन्य शराब गोदाम और दो कार्टन तस्करों पास रखा हुआ था। पूछताछ में पता चला कि शराब को लाकर गोदाम में डंप किया जा रहा था। वहां से चेन बनाकर अलग अलग इलाकों में तस्करी की जा रही थी। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन और चेचिस नंबर का मिलान कर मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।