Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Rail News: पूर्व मध्‍य रेल में बदले रूट से चलाई जाएंगी 10 ट्रेनें, 10 से 16 मार्च तक पड़ेगा असर

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 10 Mar 2021 12:14 PM (IST)

    Railway News पूर्व मध्‍य रेलवे के धनबाद रेल मंडल में कुसुंडा स्‍टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग वर्क के लिए 10 ट्रेनों को बदले रास्‍ते से चलाया जाएगा। यह कार्य तो केवल तीन दिन चलेगा लेकिन इससे जुड़ी तैयारियों के लिए करीब एक हफ्ते तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

    Hero Image
    अगले एक हफ्ते तक बदले रूट से चलाई जाएंगी 10 ट्रेनें। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। Indian Railway News: होली (Holi) के दौरान घर आने की तैयारी में जुटे रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) के रास्‍ते चलने वाली कई ट्रेनें आज से परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। पूर्व मध्‍य रेलवे के धनबाद रेल मंडल में कुसुंडा स्‍टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग वर्क के लिए ट्रेनों को बदले रास्‍ते से चलाया जाएगा। यह कार्य तो केवल तीन दिन चलेगा, लेकिन इससे जुड़ी तैयारियों के लिए करीब एक हफ्ते तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ से 12 मार्च तक चलेगा पैनल इंटरलॉकिंग का कार्य

    धनबाद मंडल के कुसुंडा स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग चालू करने के लिए नौ से बारह मार्च तक और प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 13 से 15 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। 10 से 16 मार्च तक हावड़ा से चलने वाली 01448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस, 02019/20 हावड़ा- रांची-हावड़ा जनशताब्दी स्पेशल का परिचालन धनबाद-कुसुण्डा- कतरासगढ़-चंद्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते किया जाएगा।

    दरभंगा-सिकंदराबाद एक्‍सप्रेस भी बदले रास्‍ते से चलेगी

    आठ से 14 मार्च तक एल्लेपी से खुलने वाली गाड़ी 03352/51 एल्लेपी- धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-कतरासगढ़-कुसुण्डा-धनबाद के बजाए परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-गोमो-धनबाद के रास्ते किया जाएगा। 11 मार्च को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09607/8 कोलकाता- मंदार जं. एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद-कुसुण्डा-कतरासगढ़- चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते चलेगी। 12 एवं 16 मार्च को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुण्डा-कतरासगढ़-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद- गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते चलेगी।

    इन ट्रेनों का भी बदला गया है रूट

    इसी तरह 14 मार्च को रक्सौल से खुलने वाली 07006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद-कुसुण्डा-कतरासगढ़-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते चलेगी। वहीं, 13 मार्च को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी 03425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन धनबाद- कुसुण्डा-कतरासगढ़-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते किया जाएगा।