Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में 10 IAS अफसरों को मिली पोस्टिंग, गौरव कुमार पटना सदर और मुजफ्फरपुर पश्चिमी की SDO बनीं श्रेया श्री

    Updated: Thu, 22 Aug 2024 11:49 PM (IST)

    IAS Officer Posting IN Bihar बिहार सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी है। गौरव कुमार को पटना सदर का एसडीओ बनाया गया है जबकि श्रेया श्री को मुजफ्फरपुर पश्चिमी का एसडीओ नियुक्त किया गया है। ये सभी आईएएस अधिकारी दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पदास्थापित किए गए हैं। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

    Hero Image
    Bihar News: बिहार में दस आईएएस अफसरों को तैनाती दे दी गई है।

    जागरण टीम, पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार में 10 आईएएस अफसरों (IAS Officer) को सरकार ने पोस्टिंग दे दी है। आईएएएस गौरव कुमार को पटना सदर का एसडीओ (अनुमंडल पदाधिकारी) बनाया गया है।

    इसी तरह आईएएस श्रेया श्री मुजफ्फरपुर पश्चिमी की एसडीओ बनाई गई हैं। बता दें कि सभी आईएएस अधिकारियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पदस्थापना दी गई है।

    इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। राज्यपाल के आदेश से यह अधिसूचना सरकार के सचिव मु. सोहैल ने जारी की है।

    ये हैं पोस्टिंग पाने वाले आईएएस अधिकारी

    पदस्थापना पाने वाले आईएएस अफसरों में दिव्या शक्ति, श्रेया श्री, पार्थ गुप्ता, आशीष कुमार, किसलय कुशवाहा, ऋतुराज प्रताप सिंह, गौरव कुमार, काजले वैभव नितिन, श्वेता भारती, गौरव कुमार का नाम शामिल है।

    बता दें कि ये सभी आईएएस अफसर भारतीय प्रशासनिक सेवा के साल 2022 बैच के पासआउट हैं। खास बात यह है कि इनमें एक ही नाम वाले दो अधिकारी (गौरव कुमार) शामिल हैं।

    किसे कहां मिली पोस्टिंग

    • IAS दिव्या शक्ति को पटना के दानापुर की अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ/SDO) के पद पर पदस्थापित किया गया है।
    • IAS श्रेया श्री को मुजफ्फरपुर पश्चिम की अनुमंडल पदाधिकारी के तौर पर पदस्थापित किया गया है।
    • IAS पार्थ गुप्ता को अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया बनाया गया है।
    • IAS आशीष कुमार को अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर; सारण में पोस्टिंग दी गई है।
    • IAS किसलय कुशवाहा को वैशाली जिले के महुआ में अगले आदेश तक अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है।
    • IAS ऋतुराज प्रताप सिंह को भागलपुर के नौगछिया में अनुमंडल पदाधिकारी का पद सौंपा गया है।
    • IAS गौरव कुमार (आईडी नंबर- 121डी07) को पश्चिम चंपारण के बगहा में अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है।
    • IAS काजले वैभव नितिन को नालंदा जिले में बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी के तौर पर पदस्थापना दी गई है।
    • IAS श्वेता भारती को पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी सदर की अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है।
    • IAS गौरव कुमार (आईडी नंबर-121डी10) को अगले आदेश तक पटना सदर का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों को मिलेगी IAS की कुर्सी, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना; देखें लिस्ट

    Bihar IAS Officer Transfer: बिहार में कई आईएएस अफसरों का बदला विभाग, कुमार रवि बनाए गए सचिवालय में सचिव