Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वाधिक टैक्स का भुगतान करने वाले व्यवसायी होंगे “भामाशाह सम्मान” से पुरस्कृत

    राज्य में सर्वाधिक कर का भुगतान करने वाले करदाताओं और व्यवसायियों को बिहार सरकार “भामाशाह सम्मान” से सम्मानित किया किया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल ने वाणिज्य कर विभाग के इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अन्य व्यवसायियों और करदाताओं को अधिकाधिक कर भुगतान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि सम्मान योजना के अंतर्गत निर्धारित मानदंडों के आधार पर बिहार मूल्यवर्द्धित कर अधिनियम, 2005 एवं माल एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 के अधीन चयनित करदाताओं व व्यवसायियों को भामाशाह सम्मान से नवाजा जाएगा। जिसके तहत प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।

    By Gaurav Tiwari Edited By: Gaurav Tiwari Updated: Tue, 24 Jun 2025 08:59 PM (IST)
    Hero Image

    डिजिटल टीम, पटना। राज्य में सर्वाधिक कर का भुगतान करने वाले करदाताओं और व्यवसायियों को बिहार सरकार “भामाशाह सम्मान” से सम्मानित किया किया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल ने वाणिज्य कर विभाग के इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

    मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अन्य व्यवसायियों और करदाताओं को अधिकाधिक कर भुगतान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि सम्मान योजना के अंतर्गत निर्धारित मानदंडों के आधार पर बिहार मूल्यवर्द्धित कर अधिनियम, 2005 एवं माल एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 के अधीन चयनित करदाताओं व व्यवसायियों को भामाशाह सम्मान से नवाजा जाएगा। जिसके तहत प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाहरणालय से लेकर प्रखंड कार्यालयों में खुलेगी जीविका दीदी की रसोई

    बिहार के सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय से लेकर अनुमंडल कार्यालय और जिल स्तर पर समाहरणालयों में जीविका दीदी की रसोई का संचालन किया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में इन सरकारी दफ्तरों में जीविका दीदी की रसोई के संचालन के लिए सभी आवश्यक आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

    मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि इससे प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय एवं जिला स्तर पर समाहरणालयों में जीविका दीदी की रसोई के संचालन से वहां कार्य कर रहे कर्मियों एवं दूर-दराज से इन कार्यालयों में आने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही इससे स्वयं सहायतासमूह की महिलाओं को सतत रोजगार उपलब्ध हो सकेगा, जिससे महिलाओं में क्षमतावर्द्धन और उनकी आय में वृद्धि होगी।