सर्वाधिक टैक्स का भुगतान करने वाले व्यवसायी होंगे “भामाशाह सम्मान” से पुरस्कृत
राज्य में सर्वाधिक कर का भुगतान करने वाले करदाताओं और व्यवसायियों को बिहार सरकार “भामाशाह सम्मान” से सम्मानित किया किया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल ने वाणिज्य कर विभाग के इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अन्य व्यवसायियों और करदाताओं को अधिकाधिक कर भुगतान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि सम्मान योजना के अंतर्गत निर्धारित मानदंडों के आधार पर बिहार मूल्यवर्द्धित कर अधिनियम, 2005 एवं माल एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 के अधीन चयनित करदाताओं व व्यवसायियों को भामाशाह सम्मान से नवाजा जाएगा। जिसके तहत प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
डिजिटल टीम, पटना। राज्य में सर्वाधिक कर का भुगतान करने वाले करदाताओं और व्यवसायियों को बिहार सरकार “भामाशाह सम्मान” से सम्मानित किया किया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल ने वाणिज्य कर विभाग के इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अन्य व्यवसायियों और करदाताओं को अधिकाधिक कर भुगतान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि सम्मान योजना के अंतर्गत निर्धारित मानदंडों के आधार पर बिहार मूल्यवर्द्धित कर अधिनियम, 2005 एवं माल एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 के अधीन चयनित करदाताओं व व्यवसायियों को भामाशाह सम्मान से नवाजा जाएगा। जिसके तहत प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
समाहरणालय से लेकर प्रखंड कार्यालयों में खुलेगी जीविका दीदी की रसोई
बिहार के सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय से लेकर अनुमंडल कार्यालय और जिल स्तर पर समाहरणालयों में जीविका दीदी की रसोई का संचालन किया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में इन सरकारी दफ्तरों में जीविका दीदी की रसोई के संचालन के लिए सभी आवश्यक आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि इससे प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय एवं जिला स्तर पर समाहरणालयों में जीविका दीदी की रसोई के संचालन से वहां कार्य कर रहे कर्मियों एवं दूर-दराज से इन कार्यालयों में आने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही इससे स्वयं सहायतासमूह की महिलाओं को सतत रोजगार उपलब्ध हो सकेगा, जिससे महिलाओं में क्षमतावर्द्धन और उनकी आय में वृद्धि होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।