Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पटना में महिला कॉलेजों में लगेंगे पिंक बस पास कैंप, सफर होगा और भी आसान

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 10:14 PM (IST)

    पटना में महिलाओं के लिए संचालित आठ पिंक बसों की सुविधा को और सुलभ बनाने के लिए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही राजधानी के सभी महिला कॉलेजों में पिंक बस के मासिक पास बनाने के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज आदि को चिन्हित किया गया है।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, पटना। पटना में महिलाओं के लिए संचालित आठ पिंक बसों की सुविधा को और सुलभ बनाने के लिए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही राजधानी के सभी महिला कॉलेजों में पिंक बस के मासिक पास बनाने के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज आदि को चिन्हित किया गया है।

    बुधवार को निगम की ओर से पटना जू के पास एक दिवसीय कैंप लगाया गया। इस कैंप में करीब पांच दर्जन से अधिक छात्राओं, कामकजी महिलाओं और अभिभावकों ने मासिक पास की जानकारी ली। इनकम टैक्स कार्यालय में काम करने वाले मनोज कुमार ने अपनी बेटी के कोचिंग आने-जाने के लिए पास बनवाने के प्रक्रिया की जानकारी ली। महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और कॉलेज-कोचिंग की छात्राओं ने भी इसमें खासी रुचि दिखाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासिक पास बनवाने की प्रक्रिया

    पिंक बस का मासिक पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बनवाने की सुविधा है। ऑनलाइन पास बनवाने के लिए ‘चलो मोबाइल एप’ के जरिये आवेदन करना होगा। इसमें कामकाजी महिलाओं को आधार कार्ड और फोटो, जबकि छात्राओं को आधार कार्ड एवं फोटो के साथ कॉलेज आईडी कार्ड को अपलोड करना होगा। ऑनलाइन पास एक दिन में निर्गत कर दिया जाएगा। ऑफलाइन पास हाथों हाथ दे दिया जाएगा, जिसके लिए अतिरिक्त 20 रुपए का भुगतान करना होगा। कामकाजी महिलाओं को पास बनवाने पर 550 रुपये और छात्राओं को 450 रुपये का भुगतान करना होगा।