Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM-मंत्री नाच रहे और 'साहेब' गा रहे गाना, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले AI बुन रहा तानाबाना

    Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने में अभी देर है, मगर लाइट-कैमरा और एक्शन शुरू हो चुका है। बिहार चुनाव के पहले पार्टियां एआई टूल का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं। एआई की मदद से फोटो, वीडियो एडिट कर चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है और पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हो रही हैं।

    By Sunil RajEdited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 26 Jun 2025 12:15 PM (IST)
    Hero Image

    एआई वीडियो के जरिए पार्टियां एक-दूसरे पर कर रही वार। (जागरण)

    सुनील राज, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने में अभी देर है, मगर लाइट-कैमरा और एक्शन शुरू हो चुका है।

    पक्ष-विपक्ष दोनों ही जनता को साधने के लिए इन दिनों राजनीतिक वीडियो रिलीज कर रहे हैं। इन वीडियो में विरोधियों की कमजोर नब्ज पकड़कर पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं।

    भले ही यह वीडियो राजनीतिक दलों के लिए हथियार हों, पर जनता का इनसे खासा मनोरंजन हो रहा। इंटरनेट मीडिया से पर आए दिन किसी न किसी पार्टी के ऐसे वीडियो लगातार प्रसारित हो रहे हैं।

    चर्चा में राजद के वीडियो

    खास यह है कि इन वीडियो में चुनावी मुद्दों की झलक भी है। प्रदेश का प्रमुख विपक्षी दल राजद ऐसे वीडियो खूब बना रहा। राजद ने हाल में ही एक वीडियो जारी किया जिसमें, सरकार पर बोर्ड व निगमों में रेवड़ियां बांटने को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में बताया जा रहा है कि सरकार को न तो किसानों की बर्बाद होती फसल की चिंता है, न ही गिरते पुलों की। उसे चिंता है तो सिर्फ अपने दामाद की। एआइ तकनीकी से बने इस वीडियो में पीएम-सीएम के साथ एक मंत्री को भी नाचता-गाता दिखाया जा रहा है।

    कांग्रेस भी नहीं है पीछे

    राजद के साथ ही कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम के बाद से कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर हमले कर रही है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए कांग्रेस ने एआई वीडियो जारी किया है जिसमें, पीएम मोदी पर कैमरा फोकस में है और वे गा रहे हैं नरेंदर नाम मेरा सरेंडर काम मेरा......।

    सिर्फ विरोधी ही सरकार पर हमलावर नहीं हैं। सत्ता पक्ष के दल भी विरोधियों को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं जाने दे रहे। भाजपा की ओर से बीते शुक्रवार को ऐसा ही एक वीडियो जारी किया गया।

    भाजपा ने किया पलटवार

    जिसमें भोजपुरी गायक पवन सिंह के गाने को रिमिक्स कर राजद प्रमुख लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की तस्वीरों के साथ पुराने समय की आपराधिक घटनाओं की झलकियां दिखाई गई हैं।

    वीडियो में दावा किया गया है कि लालू राज के दौरान बिहार के हर जिले में अपहरण, डकैती, हत्या, रंगदारी और अन्य अपराध की बाढ़ थी, जिससे पूरा राज्य थर्रा गया था।

    इससे पहले भाजपा ने गैंग ऑफ घोटालेबाज वीडियो भी जारी किया था। जदयू की ओर से भी कुछ समय पहले एक वीडियो जारी किया गया था। इस वीडियो में राजद के शासनकाल का हवाला देकर कहा गया है कि एक दौर में सरकार मतलब था परिवार। लालू राज में खजाना उनकी बेटियों के लिए खुलता था।

    बेटियों की शादी में करोड़ों खर्च और शो-रूम से गाड़ी लूटना आम था। दूसरी ओर गांवों में गरीब की बेटियों के लिए शादी एक बोझ था। इस वीडियो में 2005 के पहले और इसके बाद कैसे तस्वीर बदली, इसकी पूरी झलक दिखती है।

    बहरहाल, वीडियो के जरिए दल एक दूसरे पर हमलावर हैं। अभी तो यह शुरुआत है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएंगे, ऑडियो-वीडियो हमले भी बढ़ेंगे और इसी बहाने दलों के मुद्दे भी साफ होते जाएंगे।