बिहार के पुलों का बनेगा हेल्थ कार्ड, IIT पटना और दिल्ली से हुआ समझौता
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने पुलों के स्ट्रक्चरल और सेफ्टी ऑडिट के लिए आईआईटी पटना और दिल्ली आईआईटी के साथ करार किया है। इस समझौते के तहत, आईआईटी पटना 45 पुलों का हेल्थ कार्ड तैयार करेगा, जबकि दिल्ली आईआईटी 40 पुलों का स्ट्रक्चरल ऑडिट करेगा। पहले चरण में 250 मीटर से अधिक लंबे कुल 85 पुलों का सुरक्षा ऑडिट किया जाएगा।
पुलों के स्ट्रक्चरल और सेफ्टी ऑडिट के लिए आईआईटी पटना और दिल्ली आईआईटी के साथ करार। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में पुलों के स्ट्रक्चरल और सेफ्टी ऑडिट के तहत हेल्थ कार्ड तैयार करने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने मंगलवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मौजूदगी में पटना आईआईटी और दिल्ली आईआईटी के साथ करार किया।
इसके तहत पटना आईआईटी 45 पुलों का हेल्थ कार्ड तैयार करेगा और दिल्ली आईआईटी 40 पुलों का स्ट्रक्चरल ऑडिट तैयार करेगा। उसके आधार पर उन पुलों के रख-रखाव के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि पुलों के सेफ्टी ऑडिट और ब्रिज इंफॉर्मेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम के विकास के लिए आईआईटी पटना और दिल्ली ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के साथ करार किया है। पहले चरण में 85 पुलों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। इनकी लंबाई 250 मीटर से अधिक है।
पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए 17 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। नवीन ने बताया कि सबसे पहले पुलों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। इसमें ड्रोन कैमरे और सेंसर का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुडलकट्टी, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी जितेंद्र कुमार, आईआईटी पटना के वैभव सिंघल, अरविंद के झा, आईआईटी दिल्ली के डॉ अर्पित जैन और डॉ सुप्रतीक गुप्ता उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।