Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी की नाक पर झंडे के डंडे से लगी चोट, थोड़ी देर तक थमा रहा काफिला

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:04 PM (IST)

    बेतिया के मोहर्रम चौक पर वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राजद समर्थक द्वारा झंडा लहराने से तेजस्वी यादव की नाक पर चोट लग गई। भीड़ अधिक होने के कारण झंडे का डंडा नाक से टकरा गया जिससे उनकी नाक छिल गई। इस घटना के कारण यात्रा 15 मिनट तक रुकी रही जिसके बाद उन्होंने दवा लगाकर यात्रा फिर से शुरू की।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। Bihar elections 2025: वोटर अधिकार यात्रा के 13वें दिन बेतिया के मोहर्रम चौक पर पार्टी का झंडा लहराने के दौरान एक समर्थक के झंडे के डंडे से पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की नाक पर चोट लग गई। जिससे उनका नाक छिल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से यात्रा करीब 15 मिनट तक वहां रुक भी गई। वे यात्रा वाली गाड़ी से उतरकर अपनी निजी गाड़ी में चले गए। वहां नाक पर कटे स्थान पर दवा लगाई गई। स्थिति थोड़ी सुधरने के बाद वे यात्रा वाली गाड़ी पर सवार हुए।

    इसकी पुष्टि राजद के विधान पार्षद सौरभ कुमार ने की है। दरअसल, हुआ यह था कि मोहर्रम चौक पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की भीड़ अधिक थी। समर्थक गाड़ी के आगे आ गए थे। इसी दौरान कोई समर्थक पार्टी का झंडा लहराने लगा। इसकी वजह से तेजस्वी की नाक पर चोट लग गई।

     कार्यकर्ता और समर्थकों की भीड़

    बेतिया: वोटर अधिकार यात्रा बेतिया के हरिवाटिका चौक निकली।शहर में सड़क के दोनों किनारे झंडा और बैनर लेकर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही। सुबह आठ बजे से हीं कार्यकर्ता सड़क के किनारे खड़े थे।

    जबकि यात्रा करीब एक घंटे विलंब से पहुंची। फिर लोगों का उत्साह कम नहीं था। कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर अपने नेताओं का स्वागत किया।

    शहर में यात्रा के दौरान राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, वामदल के दीपांकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के अन्य नेता खुली जीप से हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।

    हरिवाटिका चौक व मुहर्रम चौक पर महागठबंधन के विभिन्न घटक दल के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने ढोल-ताशे व बजे-गाजे से अपने नेताओं का स्वागत किया। घरों के छत व बॉलकोनी में जगह ले रखे थे।