बिना जांच के चेक पोस्ट से पार नहीं होंगे वाहन : डीएम
नवादा। डीएम यशपाल मीणा मंगलवार की शाम चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर पहुंचे। जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और जवानों से कई बिदुओं पर आवश्यक पूछताछ किया। झारखंड की ओर से आने वाली सभी वाहनों की सघन तलाशी को ले अधिकारियों व जवानों को जरूरी निर्देश दिए।

नवादा। डीएम यशपाल मीणा मंगलवार की शाम चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर पहुंचे। जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और जवानों से कई बिदुओं पर आवश्यक पूछताछ किया। झारखंड की ओर से आने वाली सभी वाहनों की सघन तलाशी को ले अधिकारियों व जवानों को जरूरी निर्देश दिए। वहां तैनात उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार को डीएम ने फटकार भी लगाई। डीएम इस बात से नाराज हो गए की चेक पोस्ट के अलावा जंगल के रास्ते शराब की तस्करी होती है।
डीएम ने चेक पोस्ट पर तैनात डिप्टी कलेक्टर विकास कुमार पांडे से भी सघन वाहन जांच अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया। डीएम ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है और यह एक महत्वपूर्ण चेक पोस्ट है। इसी वजह से हम लोग लगातार इसकी मानिटरिग करते रहते हैं। चेक पोस्ट पर झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की सघन तलाशी होती है। इसकी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा भी 10 कैमरे लगाए गए हैं।ताकि जांच करने वाले अधिकारी और जवानों पर भी नजर रखी जाए। इसके अलावा एक वरीय पदाधिकारी को चेक पोस्ट पर तैनात किया गया जिनसे फीडबैक लिया जाता है। किसी अधिकारी की संलिप्तता या जांच में कोताही पाए जाने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्ण शराबबंदी को कड़ाई से लागू कराने को लेकर चेक पोस्ट पर झारखंड की ओर से आने वाली सभी वाहनों की सघन तलाशी होती है, इस वजह से थोड़ी जाम से परेशानी उत्पन्न होती है। इसमें लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है। जांच में लोग सहयोग करें ताकि शराबबंदी के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके। जांच अधिकारी व जवानों को कोई भी गाड़ी बिना जांच पार नहीं होने देने का निर्देश दिया गया है। मौके पर उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद, सीनियर डिप्टी कलेक्टर राजीव रंजन, एडीएम उज्ज्वल कुमार सिंह, एसडीओ आदित्य कुमार, डीसीएलआर मोहम्मद जफर हसन, बीडीओ अनिल मिस्त्री, सीओ अनिल कुमार, राजस्व पदाधिकारी रश्मि प्रिया, थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी उपस्थित रहे। बता दें कि हाल ही में बिहारशरीफ में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।