Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवादा में मवेशी हाट से लूट कांड में संलिप्त दो बदमाश गिरफ्तार, 08 आरोपितों को पूर्व में भेजा गया जेल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:57 PM (IST)

    मवेशी हाट से लूट को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस दबोच लिया है। पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव निवासी बमबम सिंह के 24 वर्षीय पुत्र सम्पूर्णा कुमार उर्फ सिद्धार्थ कुमार और शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पंहेशा गांव निवासी राजेश सिंह के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    मवेशी हाट से लूट कांड में संलिप्त दो बदमाश गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नवादा। मवेशी हाट से लूट को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस दबोच लिया है। पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव निवासी बमबम सिंह के 24 वर्षीय पुत्र सम्पूर्णा कुमार उर्फ सिद्धार्थ कुमार और शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पंहेशा गांव निवासी राजेश सिंह के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से तीन मोबाइल और एक हजार दो सौ रुपये नगद के साथ एक एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना करीब नौ माह पूर्व हुई थी, जिसमें 27 जनवरी की सुबह करीब साढ़े सात बजे शाहपुर थाना अंतर्गत स्थित मवेशी हाट समीप कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर कर जख्मी कर दिया गया था। साथ ही उसके पास से 19 लाख रुपए लूट की अंजाम दे डाला था। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के द्वारा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।

    गठित टीम को कांड के उद्भेदन तथा गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त एसआईटी के द्वारा लगातार छापेमारी कर इस कांड में संलिप्त आठ आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी था। इसी क्रम में दो सितंबर को तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर लूट कांड में संलिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

    गिरफ्तार आरोपितों को थाना परिसर लाकर उससे सघन पूछताछ की गई। उन्होंने पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान में लूट कांड में अपनी संलिप्तता को बताया तत्पश्चात दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उल्लेखनीय है, कि ये अपराधी एक संगठित गिरोह बनाकर इस तरह की घटना को अंजाम देते है। पूर्व में भी कई घटनाओं में इनकी संलिप्तता रही है। अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।

    खगड़िया से आये वाहन चालक को गोली मार पशु व्यापारी के लूटे थे 19 लाख

    शाहपुर थाना से महज पांच सौ मीटर दूर पशु हाट पर बदमाशों ने व्यापारी से 19 लाख रूप लूट कर बदमाश फरार हो गये थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे खगड़िया से आये व्यापारी वाहन खड़ा कर चाय पीने के लिए चले गये। इस बीच बीच चार की संख्या में आए बदमाशों ने सो रहे वाहन चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान खगड़िया जिले के मानसी निवासी चालक मिथुन कुमार गोली लगने से जख्मी हुए थे।

    बदमाशों ने गाड़ी का शीशा तोड़ कर 19 लाख रुपये से भरे बैग लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। खगड़िया से चालक सहित पांच की संख्या में व्यापारी सुबह तीन बजे शाहपुर पशु हाट पहुंचे थे। चाय पानी कर पशु खरीदारी की तैयारी कर ही रहे थे। इसी बीच बदमाशों ने घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस ने घटनास्थल से आठ खोखे व एक कारतूस भी बरामद की थी साथ ही एसपी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और एसडीपीओ पकरीबरावां के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित हुई।

    लूट कांड में शामिल दो आरोपित को पकड़ा गया है, वहीं इससे पूर्व भी आठ को जेल भेजा गया है। बाकी के लिए छापेमारी जारी है।

    अभिनव धीमान, पुलिस अधीक्षक नवादा।

    comedy show banner
    comedy show banner