दो बाइक की टक्कर में जख्मी हुए तीन युवक, 2 की इलाज के दौरान मौत; मचा कोहराम
नवादा के नारदीगंज में दो बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान कमलेश कुमार और भोला कुमार के रूप में हुई है। घायल राहुल कुमार का इलाज चल रहा है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

संवाद सूत्र, नारदीगंज (नवादा)। मंगलवार की शाम में दो बाइक की सीधी टक्कर में जख्मी हुए बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। एक युवक की मौत मंगलवार की शाम इलाज के लिए नवादा लेकर जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। वही दूसरे युवक की गयाजी में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई।इस घटना में तीसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हालत में इलाजरत हैं।
दो युवकों की मौत
ग्रामीण ने मृतक युवकों की पहचान ओड़ो निवासी दिनेश रविदास के 18 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार व दुलो देवी के 17 वर्षीय पुत्र भोला कुमार के रुप में की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के आश्रितों को सौंप दिया।
गंभीर रुप से जख्मी युवक उदय साव का पुत्र राहुल कुमार बताया गया है। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। दो युवकों की मौत के बाद स्वजन व शुभचिंतकों को रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। घटना की सूचना पर काफी संख्या में पहुंचे लोग मृतकों के परिजनों से मिलकर ढांढस बढ़ाने में लगे हैं।
इस दौरान भाजपा नेता सह ओड़ो निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह,पूर्व पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ पिंकू सिंह, किसान श्री विजय कुमार सिंह, 20 सूत्री सदस्य प्रिय रंजन सिंह, चन्दन सिंह,चंचल सिंह समेत अन्य लोगों ने शोक संतप्त से मिलकर ढांढस बंधाया और आपदा प्रबंधन कोष से सहयोग राशि उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।
इधर, मृतक के स्वजन के करुण क्रंदन से सारा वातावरण गमगीन हो रहा है। महिलाओं व बच्चों रोने की आवाज से वहां पर उपस्थित लोगों के आंखों में अनवरत अश्रुधारा बह रही थी। एक टोले में एक साथ दो युवक की असामयिक मौत से हर कोई स्तब्ध थे।
दोनों युवक घर के कमाऊ सदस्य थे। यह घटना बस्ती बिगहा सैदपुर सड़क मार्ग में ओड़ो गांव स्थित आरा मशीन के आसपास मंगलवार की शाम में दो बाइक की आमने सामने टक्कर हुई थी। इसमें तीन लोग जख्मी हो गए थे। जख्मी की पहचान ओड़ो निवासी राहुल कुमार, कमलेश कुमार व भोला कुमार के रूप में की गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
मृतक कमलेश कुमार दो भाई में छोटा और अविवाहित था। वहीं, तीन बहनों में एक बहन अविवाहित है। वहीं, मृतक भोला कुमार दो भाई हैं, वह बड़ा भाई था।मृतक के स्वजन मजदूरी कर बाल बच्चों का भरण पोषण करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।