Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Road Accident: बिहार के नवादा में भीषण सड़क हादसा, बरात से लौट रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत

    नवादा में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं। जख्मी लोगों को पावापुरी रेफर किया गया है। शनिवार की देर शाम गणेश शंकर विद्यार्थी के पुत्र राहुल कुमार की शादी में कार पर सवार होकर रूपौ थाना क्षेत्र के धनवा गांव बरात गए थे। लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।

    By Vijay Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 18 May 2025 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, नरहट (नवादा)। नवादा में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं। जख्मी लोगों को पावापुरी रेफर किया गया है।

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया गया कि सभी नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव से शनिवार की देर शाम गणेश शंकर विद्यार्थी के पुत्र राहुल कुमार की शादी में कार पर सवार होकर रूपौ थाना क्षेत्र के धनवा गांव बरात गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरात से लौटते वक्त हुआ हादसा

    बरात से रात्रि को लौट रहे थे, लौटने के क्रम में नवादा कोनिया पर एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में छोटी पाली गांव निवासी पूर्व उप मुखिया पंकज चंद्रवंशी, रंजीत कुमार उर्फ नथुन चंद्रवंशी और धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ कारू चंद्रवंशी की बरात से वापसी के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।

    धीरेंद्र और पंकज की मौत घटनास्थल पर और रंजीत की मौत अस्पताल में हो गई। इस दुर्घटना में राजेश प्रसाद उर्फ दुर्गा चंद्रवंशी और अजय प्रसाद उर्फ जयनंदन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हैं। 

    राजेश प्रसाद का इलाज पावापुरी अस्पताल में और अजय प्रसाद उर्फ जयनन्दन प्रसाद का इलाज बिहार शरीफ के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। सभी लोग रुपौ थाना क्षेत्र अंतर्गत धनवां गांव से शादी समारोह से वापस हो रहे थे।

    ट्रक ने मारी टक्कर

    यह दुर्घटना नवादा जिले के कादिरगंज के समीप कोनिया मोड़ पास घटी, जहां उनकी गाड़ी को किसी ट्रक ने रात्रि करीब डेढ़ बजे धक्का मार दिया।

    स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को नवादा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां तीन की मौत हो गयी। वहीं, दो लोगों को पावापुरी रेफर किया गया है। दुर्घटना के जानकारी के बाद गांव में कोहराम मच गया।

    शादी वाले घर में खुशी का माहौल कुछ ही घंटों में मातम में बदल गया। मृतक सभी गांव के पड़ोसी बताए जाते हैं जो शादी समारोह में शामिल गए थे।

    मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ गांव में तीन लोगों की दर्दनाक मौत ने सब को सदमे में डाल दिया है।