Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंधी-पानी ने जिले में मचाई भारी तबाही

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Apr 2020 09:29 PM (IST)

    जिले में रविवार की रात तेज आंधी-तूफान के साथ गरज के साथ हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है। कई घरों के फूस व करकट के छप्पर हवा में उड़ गए।

    आंधी-पानी ने जिले में मचाई भारी तबाही

    जिले में रविवार की रात तेज आंधी-तूफान के साथ गरज के साथ हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है। कई घरों के फूस व करकट के छप्पर हवा में उड़ गए। जगह-जगह पेड़ व बिजली का पोल धराशाई हो गया। जिससे नवादा नगर के विभिन्न हिस्सों सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रात से ही बाधित हो गई। नगर के गांधी स्कूल, नवादा के चार जगह पर गिरा पेड़

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांधी इंटर स्कूल व रामनगर मोहल्ले में पेड़ गिरा। नवादा-जमुई पथ पर डाक बाबा जमुआमा के समीप व इसी पथ पर कादिरगंज सोनू के पास पेड़ गिरा। नगर में एक व दो नंबर फीडर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रात करीब 9:00 से 10:00 बजे के बीच आंधी-तूफान ने तबाही मचाई।

    ----------------------

    हिसुआ में कई घरों के छप्पर उड़े

    संसू, हिसुआ : रविवार की रात तेज आंधी और तूफान ने प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। झुग्गी-झोपड़ी एवं करकट के छप्पर हवा में उड़ गए। ऐसे में लोगों को रात खुले आसमान में बीताना पड़ा। राजगीर रोड में आधा दर्जन बिजली के पोल उखड़ गए। जिससे प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। नगर पंचायत की भूलन बीघा मोहल्ले में ईश्वर राजवंशी घर के ऊपर एक पेड़ गिर गया। जिससे उनका कच्चा मकान धराशाई हो गया। हालांकि जान माल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन परिवार को रात में अपने पड़ोसी के घर बीताने को मजबूर होना पड़ा। राजगीर रोड एवं नवादा रोड में कई घरों का करकट हवा के उड़ गया है। प्रखंड के डिहुरी, माधवाचक, चक पर आदि गांव में कई पेड जड़ से उखड़ गए। तेज रफ्तार के कारण सबसे अधिक क्षति आम के वृक्ष को हुआ है। हवा के कारण जहां कई पेड़ धराशाई हो गए वहीं पेड़ में लगे टिकोले हवा के तेज झोंके के कारण झड़ गए। जिस वृक्ष में रविवार की शाम तक असंख्य टिकोले नजर आते थे, सोमवार की सुबह ढूंढने पर भी टिकोला नजर नहीं पड़ रहा है। हालांकि बूंदाबांदी से सब्जी की खेती को फायदा पहुंचने की संभावना है। जबकि रवि फसल को तेज आंधी एवं रुक-रुककर होने वाली वर्षा से नुकसान होने का अंदेशा है।

    ------------------

    फर्नीचर दुकान को भारी नुकसान

    संसू, नरहट : आंधी-पानी ने प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। कई गांवों में गरीबों का फूस व एस्बेस्टस का बना आशियाना तेज आंधी के कारण धराशाई हो गया। बिजली भी गुल हो गई। सोमवार की दोपहर तक बिजली आपूर्ति ठप रही। शेखपुरा बाजार स्थित संगम फर्नीचर नामक दुकान के छत पर लगा दर्जनों एस्बेस्टस धराशाई हो गया। दुकान के अंदर रखा खाट पलंग एंव अन्य आवश्यक वस्तु पानी से भींग गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि सीओ महेश प्रसाद सिंह को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन से मिलने वाली सहायता राशि की मांग की गई है।

    -------------------------

    तेज आंधी व पानी से पहुंचा भारी नुकसान

    संसू, कौआकोल : आंधी व बारिश से कौआकोल में भारी नुकसान पहुंचा है। तेज हवा के कारण कई खपड़ापोश घरों के छप्पर तथा खलिहानों में रखे गेहूं के बोझे तथा भुसा उड़ गए। जबकि कई पेड़ व बिजली की खंभे गिर गए। आम की फसल तथा तथा गरमा सब्जी को काफी नुकसान हुआ।